“नवजात को लेकर थाने के चक्कर काट रही युवती:कहा- शादी का झांसा देकर चचेरे भाई ने किया था प्रेग्नेंट;कहा- शादी करूंगा
मुजफ्फरपुर में चचेरे भाई ने बहन को शादी का झांसा देकर अवैध संबंध बनाया। युवती जब प्रेग्नेंट हो गई, तब इस बात की जानकारी लड़के के परिजन को दी गई। इसके बाद उन्होंने कहा कि बच्चे का जन्म हो जाने दो, तब शादी की जाएगी। आरोप है कि बच्चे के जन्म होने के बाद लड़के और उसके परिजन की ओर से शादी से इनकार कर दिया गया। इसके बाद युवती नवजात को गोद में लेकर 15 दिनों तक थाने के चक्कर काटती रही। हालांकि, जब युवती ने पुलिस से शिकायत की, तो लड़का और उसके परिजन शादी के लिए तैयार हो गए। मामले की जानकारी के बाद ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने कहा है कि घटना की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
मामला मनियारी थाना क्षेत्र में एक गांव का है। युवती का आरोप है कि एक साल तक उसके चचेरे भाई ने उसका यौन शोषण किया। बाद में जब वो प्रेग्नेंट हो गई, तो आरोपी ने अबॉर्शन का दबाव बनाया। युवती ने कहा कि पुलिस के पास जाने की बात कहने पर आरोपी और उसके परिवार ने कहा कि बच्चे के जन्म लेने के बाद शादी करा दी जाएगी, लेकिन डिलीवरी के बाद वे मुकर गए।
रविवार को युवती थाने पहुंची, तो लड़का मना कर ले आया घर
रविवार को युवती न्याय मांगने के लिए मनियारी थाना पहुंची। जब इसकी जानकारी आरोप को हुई, तो वो तुरंत थाना पहुंचा और शादी का वादा कर युवती और नवजात को घर लेकर आ गया। इस दौरान युवती ने बातचीत के दौरान कहा कि रविवार को मनियारी थानाध्यक्ष ने उसका आवेदन लेने से ये कहते हुए इन्कार कर दिया कि वो मामले का निपटारा पंचायती कर गांव में ही करवा ले।
मामले को लेकर ग्रामीण एसपी ने बताया कि मनियारी थाना क्षेत्र का मामला सामने आया है। शादी का झांसा देकर एक युवती से पिछले एक साल से यौन शोषण करने और नवजात के जन्म लेने पर शादी से इन्कार करने का मामला संज्ञान में आया है। मामले कि जांच कर उचित करवाई की जाएगी।