Sunday, December 22, 2024
Samastipur

छात्रा से छेड़खानी करने वाला एचएम गिरफ्तार:निरीक्षण में पहुंच पदाधिकारी से पीड़िता ने की थी शिकायत

समस्तीपुर में अंबेडकर आवासीय उच्च विद्यालय के हेड मास्टर मो. असगर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मो. अगसर 3 साल से स्कूल के एचएम हैं। स्कूल में एक सप्ताह पहले प्रखंड कल्याण पदाधिकारी रश्मि कुमारी निरीक्षण के लिए पहुंची थीं। इस दौरान पीड़िता ने एचएम के खिलाफ उनसे शिकायत कर दी।

प्रखंड कल्याण पदाधिकारी ने सूचना जिला कल्याण पदाधिकारी को दी। अगले दिन जांच टीम स्कूल पहुंची। पीड़िता और उसके क्लास की अन्य छात्राओं से पूछताछ की। 8 दिसंबर को एचएम के खिलाफ एसटी-एससी थाने में जिला कल्याण पदाधिकारी के आवेदन पर केस दर्ज हुआ। इसी दिन आरोपी की गिरफ्तारी भी हो गई। एचएम के जेल जाने की पुष्टि एएसपी संजय पांडे ने की है।

जिला कल्याण पदाधिकारी प्रसून परिमल ने कहा कि छात्राओं की शिकायत के आधार पर जांच कमेटी गठित की गई थी। जांच कमेटी ने मामले को सही पाया है। जिसके बाद प्राथमिकी दर्ज कराई गई। विभागीय स्तर पर भी पूरे मामले की जांच की जा रही है।
जांच रिपोर्ट के आधार पर केस हुआ

एएसपी संजय पांडे ने कहा कि जिला कल्याण पदाधिकारी के जांच रिपोर्ट के आधार पर मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। एसटी-एससी थाने की पुलिस ने एचएम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

maahi Patel
error: Content is protected !!