दलसिंहसराय:प्रखंड स्तरीय पाक कला प्रतियोगिता का आयोजन,किया गया सम्मानित
दलसिंहसराय,बिहार राज्य मध्याह्न भोजन योजना समिति द्वारा प्रखंड स्तरीय पाक कला प्रतियोगिता का आयोजन मध्य विद्यालय मालपुर में आयोजित किया गया.जिसमे प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के तीस रसोइया ने भाग लिया.तीन ग्रुप में दस दस रसोईयों को बाटकर तीन प्रकार का मेनू क्रमशः जीरा चावल एवं आलू सोयाबीन, पुलाव एवं छोला, खिचड़ी चोखा बनवाया गया.
जिसमें निर्णायक मंडल द्वारा ग्रुप सी को प्रथम, ग्रुप ए को द्वितीय तथा ग्रुप बी को तृतीय पुरस्कार के रूप में क्रमशः 2000, 1500, 1000 की राशि प्रखंड साधन सेवी मनोज कुमार मुन्ना के द्वारा दिया गया.निर्णायक मंडल में प्रधानाध्यापिका कुमारी विभा,अंचल प्राथमिक शिक्षक संघ के अंचल मंत्री रामानुराग झा,प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार झा, नवीनचंद्र झा, इंद्रभूषण सिंह, सजसेवी सुरेंद्र कुमार सिंह व बाल संसद के दो सदस्य थे.
इस अवसर पर जिला से आये हुए साधनसेवी रिपुसूदन कुमार,गांधी राय,संतोष कुमार धीरज, प्रखंड से दीपक कुमार,मालपुर स्कूल के शिक्षक रविन्द्र कुमार चौधरी,राज कुमारी व सभी शिक्षक तथा छात्र छात्राये,मुखिया महेश्वर राम व समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे.