“कांस्टेबल तक के पुलिसकर्मी नहीं रखेंगे मोबाइल:इमरजेंसी में कीपैड मोबाइल का कर सकते हैं इस्तेमाल
पटना.DIG सह पटना एसएसपी की गोपनीय शाखा से एक आदेश जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि कांस्टेबल रैंक तक के पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान मोबाइल नहीं रखना होगा। विशेष परिस्थिति में कीपैड मोबाइल के इस्तेमाल की इजाजत दी गई है।
गेम खेलते हैं पुलिसकर्मी
जारी पत्र में कहा गया है कि पेट्रोलिंग के दौरान सिपाही समेत उस रेंज के कर्मी स्मार्ट मोबाइल में ज्यादा लगे रहते हैं। स्मार्ट फोन से बातचीत, व्टॉसएप और गेम खेलने की शिकायतें ज्यादा रहती है। जबकि उनकी ड्यूटी क्राइम कंट्रोल, ट्रैफिक मैनेजमेंट में रहती है।लगातार फोन पर व्यस्त रहने के कारण सही तरीके से काम नहीं हो पा रहा है। यह उनके कर्त्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, कर्तव्यहीनता, अनुशासनहीनता के साथ-साथ पुलिस की छवि धुमिल करता है। यह अत्यंत ही गंभीर मामला है।
स्मार्ट फोन साथ में नहीं रखेंगे
गोपनीय शाखा से आदेश दिया गया है कि सिपाही संवर्ग के कर्मी ड्यूटी के दौरान स्मार्ट फोन साथ में नहीं रखेंगे, विशेष परिस्थिति में जानकारी भेजने के लिए कीपैड मोबाइल रख सकते हैं। यह आदेश 27 दिसंबर 2024 से पटना जिले में लागू होगा।