“जंक्शन पर क्लोन एक्सप्रेस का इंजन फेल, वैशाली, मौर्य व स्वतंत्रता सेनानी का प्लेटफॉर्म बदला, मची अफरातफरी
मुजफ्फरपुर.नई दिल्ली से बरौनी जानेवाली 02564 क्लोन सुपरफास्ट का इंजन मंगलवार की दोपहर मुजफ्फरपुर जंक्शन पर फेल हो गया। इस कारण यह ट्रेन यहां पर डेढ़ घंटे तक खड़ी रही। इस कारण आनन-फानन में गोरखपुर से संबलपुर जा रही डाउन 15028 मौर्य एक्सप्रेस, नई दिल्ली से जयनगर जानेवाली 12562 स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट व नई दिल्ली से सहरसा जानेवाली 12554 वैशाली सुपरफास्ट का प्लेटफॉर्म बदला गया।
इसमें सबसे अधिक परेशानी मौर्य एक्सप्रेस के यात्रियों को हुई। प्लेटफॉर्म एक पर ट्रेन का इंतजार कर रहे सैकड़ों यात्री दौड़ते-भागते प्लेटफॉर्म दो पर पहुंचे। उसमें भी प्लेटफॉर्म दो पर जानेवाले एक फुट ओवरब्रिज के बंद रहने से उन्हें ज्यादा भाग-दौड़ करनी पड़ी। भाड़ी-भरकम सामान व बच्चों के साथ यात्रा करने वालों में कई तो गिरते-पड़ते पहुंचे। उधर, इंजन फेल होने से 4 ट्रेनें प्रभावित हुईं।
नई दिल्ली-बरौनी 02564 क्लोन सुपरफास्ट दोपहर 2.22 बजे प्लेटफॉर्म 1 पर खड़ी हुई। 5 मिनट बाद सिग्नल मिलने पर लोको पायलट ने स्टार्ट किया, तो ट्रेन नहीं चली। काफी प्रयास के बाद भी इंजन काम नहीं किया तो मामले की जानकारी कंट्रोल व स्टेशन मास्टर कार्यालय को दी।
सूचना के बाद स्टेशन अधीक्षक अखिलेश सिंह व यातायात निरीक्षक नवीन कुमार वहां पहुंचे। इंजन को अनफिट करार देते हुए दूसरा इंजन मंगवाया गया। दूसरे इंजन के इंतजाम व ट्रेन में उसे जोड़े जाने में डेढ़ घंटे लग गए। इस दौरान डाउन साइड से 3 ट्रेनें इस प्लेटफॉर्म पर आने वाली थीं। ऐसे में तीनों के प्लेटफॉर्म बदलने पड़े।