Saturday, January 18, 2025
Indian RailwaysNew To IndiaSamastipur

“आधारभूत संरचना से जुड़े कार्य को लेकर अमृतसर- जयनगर स्पेशल समेत दर्जनभर ट्रेनें रद्द,देखे लिस्ट

समस्तीपुर.उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल अंतर्गत आधारभूत संरचना से जुड़े कार्य के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से खुलने व पहुंचने वाली ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है। रद्द की गयी ट्रेनोें में 04652 अमृतसर-जयनगर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 01, 03, 05 एवं 08 जनवरी को, 04651 जयनगर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 03, 05, 07 एवं 10 जनवरी, 04654 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल ट्रेन का परिचालन 01 एवं 08 जनवरी को, 04653 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 03 एवं 10

जनवरी, 14604 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन 01 एवं 08 जनवरी, 14603 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन 03 एवं 10 जनवरी, 12357 कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन 04 एवं 07 जनवरी, 12358 अमृतसर-कोलकाता एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन 06 एवं 09 जनवरी,12407 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन 08 जनवरी, 2025 को,12408 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन 03 जनवरी, 2025, 22317 सियालदह-जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन 06 जनवरी एवं 22318 जम्मूतवी-सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन 08 जनवरी, 2025 को रद्द रहेगा।

वहीं आंशिक समापन के तहत दरभंगा से 04 जनवरी को खुलने वाली 22551 दरभंगा-जलंधर सिटी अंत्योदय एक्सप्रेस ट्रेन का आंशिक समापन अंबाला में किया जाएगा तथा 05 जनवरी को जलंधर सिटी से खुलने वाली 22552 जलंधर सिटी-दरभंगा अंत्योदय एक्सप्रेस ट्रेन जलंधर सिटी के बदले अंबाला से दरभंगा के लिए प्रस्थान करेगी। सहरसा से 05 को खुलने वाली 15531 सहरसा-अमृसर जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेन का आंशिक समापन चंडीगढ़ में किया जाएगा तथा 06 जनवरी को अमृतसर से खुलने वाली 15532 अमृसर-सहरसा जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेन अमृतसर के बदले चंडीगढ़ से प्रस्थान करेगी ।

यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर सहरसा और आनंद विहार स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है। इसमें 05577 सहरसा-आनंद विहार स्पेशल के कुल 42 फेरे की वृद्धि की गयी है । अब यह स्पेशल 01 जनवरी से 28 फरवरी तक गुरुवार एवं शनिवार को छोड़कर सप्ताह के शेष पांच दिन परिचालित की जाएगी। वहीं 05578 आनंद विहार-सहरसा स्पेशल के कुल 42 फेरे की वृद्धि की गयी है। अब यह स्पेशल 03 जनवरी से 02 मार्च तक शनिवार एवं सोमवार को छोड़कर सप्ताह के शेष पांच दिन परिचालित की जाएगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!