पटना से गुवाहाटी की सीधी फ्लाइट बंद, 15 से भुवनेश्वर की भी नहीं चलेगी, देखे डिटेल
पटना.कुहासे की वजह से इंडिगो और स्पाइसजेट सुबह और रात में पटना से ऑपरेट होने वाली 10 जोड़ी विमानों को 31 दिसंबर तक नहीं चलाएगी। एयरपोर्ट प्रशासन ने 31 दिसंबर तक के लिए 35 जोड़ी विमानों का विंटर शिड्यूल जारी किया है। इसमें पटना से गुवाहाटी के लिए सीधी फ्लाइट नहीं है।
वहीं, 15 दिसंबर से पटना से भुवनेश्वर की सीधी उड़ान भी नहीं चलेगी। 16 दिसंबर से इंडिगो की कोलकाता की सुबह की और 15 दिसंबर से इंडिगो की रात की बेंगलुरु की फ्लाइट भी ऑपरेट नहीं करेगी। स्पाइसजेट की दिल्ली की दोपहर की उड़ान भी 15 दिसंबर से ऑपरेट नहीं करेगी।
हालांकि 16 से 31 दिसंबर तक के लिए इंडिगो की एक फ्लाइट चंडीगढ़ के लिए शुरू होगी। 16 दिसंबर से पटना से विमानों की तादाद 35 जोड़ी से घटकर 31 जोड़ी हो जाएगी। इससे पहले 27 अक्टूबर को जारी शिड्यूल में जयपुर और गोवा के लिए पटना से डायरेक्ट फ्लाइट थी जो बिना ऑपरेट हुए नए शिड्यूल में नहीं है।
पटना एयरपोर्ट पर पहली फ्लाइट चंडीगढ़ से सुबह 9:10 बजे आएगी और 9:45 बजे भुवनेश्वर जाएगी, पर यह 14 दिसंबर तक के लिए ही है। पटना से आखिरी विमान बेंगलुरु के लिए इंडिगो की है, जो रात 10:45 बजे आएगी और 11:25 बजे जाएगी। पिछले शिड्यूल में सुबह 9:10 बजे से रात 10:45 बजे के बीच विमानों की टाइमिंग थी, वही इसमें भी है।
ये विमान 15-16 से बंद होंगे
6ई6394/6394 : चंडीगढ़-पटना-भुवनेश्वर
6ई0713/0663 : कोलकाता-पटना-कोलकाता एसजी
139/940 : दिल्ली-पटना-दिल्ली
6ई6256/6257 : बेंगलुरु-पटना-बेंगलुरु
ये विमान बंद
6ई7085/7086 : कोलकाता-पटना-कोलकाता
6ई6447/6092: हैदराबाद-पटना-हैदराबाद
6ई6243/247 : बेंगलुरु-पटना-बेंगलुरु
6ई2103/2163 : दिल्ली- पटना-दिल्ली एसजी
445/446 : मुंबई-पटना-हैदराबाद एसजी
3651/446 : गुवाहाटी-पटना-गुवाहाटी
6ई853/6072 : जयपुर-पटना-गोवा
6ई6071/854 : गोवा-पटना-जयपुर
6ई7060/7050 : कोलकाता-पटना-कोलकाता
6ई5396/5397 : मुंबई-पटना-मुंबई
यह नई फ्लाइट 16 से 31 दिसंबर तक चलेगी
6ई6394/6485 : चंडीगढ़-पटना-चंडीगढ़
आगमन-1:15, प्रस्थान-1.55 बजे
दिल्ली के लिए अब 12 विमान, मुंबई के 3 : पटना से दिल्ली के लिए पहली फ्लाइट एअर इंडिया की है, जो 10:35 बजे टेकऑफ करने के बाद 12 बजे पहुंचेगी। पटना से दिल्ली के लिए रोजाना 12 फ्लाइट हैं। वहीं बेंगलुरु के लिए 4, मुंबई-हैदराबाद के लिए 3-3, अहमदाबाद-कोलाकता के लिए 2-2, रांची, लखनऊ, चंडीगढ़, पुणे, देवघर, चेन्नई के लिए एक-एक विमान है।