Wednesday, January 22, 2025
PatnaSamastipur

“डीआरएम के निर्देश का बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर नहीं होता है पालन,सर्कुलेटिंग एरिया में कई सालों से विकास का काम चल रहा

बेगूसराय.बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर सर्कुलेटिंग एरिया में कई सालों से विकास का काम चल रहा है। अधिकारी और संवेदक की मिली भगत से काफी समय से उक्त कार्य निर्माणाधीन ही है। जिस कारण रोजाना हजारों रेलयात्रियों को परेशानी हो रही है। ऐसे में सोनपुर डीआरएम विवेक भूषण सूद ने अपने दिए गए निर्देश का पालन नहीं होने के कारण नाराज हो गए। दरअसल, वे शनिवार को बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर निरीक्षण करने पहुंचे थे।

डीआरएम के अचानक निरीक्षण की सूचना मिलते ही स्टेशन पर अधिकारियों में अफरातफरी मची रही। बताया जा रहा है कुछ दिनों पहले ही डीआरएम ने बेगूसराय रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किए थे। निर्देश के बावजूद बेगूसराय स्टेशन पर कार्य में कोई प्रगति नहीं देख उन्होंने कड़ी नाराजगी जतायी। उन्होंने स्थानीय रेल अधिकारी को निदेश देते हुए कहा कि यात्री सुविधाओं से जुड़ी समस्या को ससमय कार्य पूरा करा समस्या का निराकरण करें। कहा कि स्टेशन परिसर में वाहनों के लिए नया इन और आउट सिस्टम करने, पार्किंग स्टैंड को नए परिसर में शिफ्ट करने, यात्री प्रतीक्षालय में एक नया गेट खोलने, प्लेटफार्म पर स्थित सभी खानपान स्टॉल को स्टेशन भवन में शिफ्ट करने, प्लेटफार्म पर यात्रियों के बैठने के लिए बनी कंक्रीट की बेंच को हटा स्टील का बेंच लगाने, स्टेशन परिसर में वाहन पार्किंग की जगह को डेवलप कर पार्क बनाने आदि का निर्देश दिया गया है।

डीआरएम स्पेशल सैलून से निरीक्षण करने बेगूसराय स्टेशन पहुंचे थे। इस दौरान वे करीब 45 मिनट तक स्टेशन परिसर का काफी बारीकी से निरीक्षण किया। उनके साथ निरीक्षण में सीनियर डीसीएम रौशन कुमार के अलावा स्थानीय कई रेल अधिकारी मौजूद थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!