Sunday, February 23, 2025
EducationPatna

बीपीएससी 70वां पीटी रद्द करने की मांग:सीएम आवास का घेराव करने जा रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों पर पानी की बौछार, लाठीचार्ज

पटना : बीपीएससी 70वां पीटी रद्द करने की मांग को लेकर रविवार की देर शाम सीएम आवास का घेराव करने जा रहे अभ्यर्थियों पर गांधी मैदान के जेपी गोलंबर के पास पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. इससे बाद भी बड़ी संख्या में अभ्यर्थी जेपी गोलंबर के पास धरने पर बैठ गये. पुलिस ने उन्हें वहां से हटने के लिए समझाया-बुझाया, लेकिन वे नहीं माने. इसके बाद पानी की बौछार करने पर भी अभ्यर्थी नहीं हटे, तो फिर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. इसमें कई छात्र घायल हो गये. प्रदर्शनकारी अब सीधे मुख्यमंत्री से मिलने की मांग कर रहे हैं.

हालांकि, सदर एसडीएम गौरव कुमार ने आयोग के सचिव से मुलाकात कराने की बात कही थी, लेकिन अभ्यर्थियों ने उनसे मिलने से मना कर दिया. मालूम हो कि बीपीएससी ने 70वां पीटी रद्द करने की मांग मानने से मना कर दिया है. जिला प्रशासन की मनाही के बावजूद रविवार को जनसुराज के प्रशांत किशोर के नेतृत्व में इसी मांग को लेकर बीपीएससी अभ्यर्थियों का हुजूम गांधी मैदान में पहुंचा. अभ्यर्थी यहां गांधी मूर्ति के पास धरना-प्रदर्शन करने लगे.

शुरुआत में पुलिस ने उन्हें गांधी मूर्ति के पास से हटने को कहा, लेकिन जब नहीं मानें, तो पुलिस ने गांधी मैदान के सभी गेट को बंद कर दिया. दोपहर तीन बजते-बजते तक गांधी मैदान के अंदर व बाहर अभ्यर्थियों का हुजूम उमड़ पड़ा. इसके बाद शाम पांच बजे प्रशांत किशोर अभ्यर्थियों को लेकर सीएम आवास तक मार्च के लिए निकले, जिन्हें पुलिस ने जेपी गोलंबर पर बैरिकेडिंग कर सभी को रोक दिया.

लाठीचार्ज के बाद जेपी गोलंबर पर बैठ गये अभ्यर्थी, दूसरी बार दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
जिला प्रशासन व पुलिस के अधिकारी अभ्यर्थियों को आगे बढ़ने से रोक रहे थे कि एकाएक हुजूम बैरिकेडिंग को तोड़ आगे बढ़ने लगा. इस पर पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज किया. लाठीचार्ज होते ही अभ्यर्थी दो भाग में बंट गये. इसके बाद फिर से सभी जेपी गोलंबर के पास जुट गये. रात साढ़े आठ बजे तक अभ्यर्थी जेपी गोलंबर के पास से नहीं हटे, तो प्रशासन ने फिर से गोलंबर को खाली करने को कहा़ जब अभ्यर्थी नहीं मानें, तो पुलिस ने पहले वाटर कैनन से पानी की बौछार कर लाठीचार्ज कर दिया. इस दौरान पुलिस ने अभ्यर्थियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. लाठीचार्ज में कई प्रदर्शनकारी गंभीर रूप से जख्मी हो गये, जिन्हें आनन-फानन में पुलिस ने एंबुलेंस से पीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया.

प्रदर्शन के दौरान कई अभ्यर्थियों की तबीयत बिगड़ी
मिली जानकारी के अनुसार घंटों तक प्रदर्शन कर रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों की तबीयत बिगड़ गयी. बीमार अभ्यर्थियों को पुलिस ने धरनास्थल से एंबुलेंस से पीएमसीएच में भर्ती कराया. प्रदर्शन में शामिल प्रकाश कुमार ने बताया कि पुलिस ने बर्बरतापूर्वक अभ्यर्थियों के साथ व्यवहार किया है. ठंड के मौसम में अभ्यर्थियों पर पानी की बौछार की गी है. इस दौरान जेपी गोलंबर पर कई अभ्यर्थी लेट गये. इसके बावजूद उनपर लाठीचार्ज करते हुए टांग कर हटाया गया.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!