Sunday, February 23, 2025
Samastipur

“समस्तीपुर में रेलवे लाइन किनारे मिली टेंट कारोबारी की लाश:हत्या कर शव फेंकने की आशंका

समस्तीपुर जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र के एक टेंट कारोबारी की हत्या कर शव को रेलवे लाइन किनारे फेंक दिया गया। कारोबारी की पहचान रामपुर विशुन पंचायत के माधोपुर वार्ड संख्या-1 निवासी रामसागर राय का 40 वर्षीय बेटा संजय कुमार राय के रूप मे की गई।

 

 

घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। परिजनों ने कहा कि संजय शनिवार शाम खेत पटवन कर घर आया था। करीब 8 बजे रात में उसके मोबाइल पर किसी का फोन आया। जिसके बाद वह घर से निकला था, लेकिन वो रात में नहीं लौटा। रात भर खोजबीन करते रहे, लेकिन कुछ पता नहीं चला।

 

आज सूचना मिली कि घर से करीब एक किलोमीटर दूर समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड स्थित माधोपुर- धनहर गुमती के बीच रेल लाइन किनारे एक शव पड़ा हुआ है। परिवार के लोग जब मौके पर पहुंचे तो देखा कि शव संजय का था। बॉडी कई जगह जख्म का निशान मिले हैं। देखने से ऐसा प्रतीत होता है की हत्या कर शव को फेंक दिया गया है।

जान से मारने की धमकी दी गई थी

 

मृतक के चचेरे भाई राजीव कुमार ने कहा कि मेरा भाई के परिवार की एक सदस्य के साथ विजय राय के बेटे ने अभद्र व्यवहार किया था। विजय के घर पर जाकर शिकायत की थी। इसके बाद उसे जान से मारने की धमकी दी गई थी।

 

इस घटना के पीछे के उस वारदात को भी जोड़कर देखा जा रहा है।

 

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष निरंजन कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। मामले की छानबीन में जुट गए। शव के पास मृतक का मोबाइल पुलिस ने बरामद की है।सदर डीएसपी-2 विजय महतो ने कहा कि शव जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। मामला हत्या का प्रतीक हो रहा है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। अभी परिवार के लोगों ने आवेदन नहीं दिया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!