Tuesday, January 28, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

दलसिंहसराय:ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के द्वारा पिकनिक का कार्यक्रम आयोजित

दलसिंहसराय. प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के वीआईपी कॉलोनी स्थित स्थानीय सेवा केंद्र द्वारा पगरा के शुभसुंदर नगर स्थित निर्माणाधीन भूमि पर पुराने साल की विदाई और नए साल की बधाई व बड़े दिन के मौके पर खुले आसमान के नीचे खिलखिलाती धूप के बीच पिकनिक का

कार्यक्रम आयोजित किया गया.समस्तीपुर से आये कृष्ण भाई ने अपने संबोधन में कहा कि इस वर्ष में हमसे कोई भी भूल हुई हो तो उसके लिए हम क्षमा मांग लें और हमारे साथ किसी ने कुछ गलत किया हो तो हम उन्हें दिल से क्षमा कर सभी सफलताओं के लिए परमात्मा को धन्यवाद अर्पित कर नए वर्ष में एक नई शुरुआत के साथ प्रवेश करें.

उन्होंने मेडिटेशन के द्वारा सभी को क्षमादान द्वारा शांति और खुशी की अनुभूति कराई व सभी के लिए शांति की शुभकामनाएं कीं.मौके पर सतीश चांदना,सोनिका बहन, सोनू भाई, विजय भाई, विनोद ठाकुर भाई, जयजयराम भाई, नील भाई, अभिषेक भाई, अनिल भाई, मौसम सुरेका, शकुंतला चमड़िया, रिमझिम चमड़िया सहित कई लोग मौजूद थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!