Wednesday, December 4, 2024
DalsinghsaraiSamastipur

दलसिंहसराय :ऑटो स्टैंड संचालक की ह​त्या वाली जगह पर पहुंचकर लिया जायजा, पूछताछ जारी 

दलसिंहसराय.थाना क्षेत्र के एसएच 88 पर बने फलाई ओवर ब्रिज के नीचे 25 नम्बर की रात हुई ऑटो स्टैंड संचालक अशोक राय हत्या काण्ड में पुलिस ने अपनी तफ्फतीश तेज कर दी है। इसी क्रम में शनिवार को समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने डीएसपी विवेक कुमार शर्मा, थानाध्यक्ष राकेश कुमार रंजन के साथ घटना स्थल का मुआयना किया। साथ ही काली चौक से पैदल, भगवानपुर चकशेखू निरीक्षण किया। इस दौरान एसपी ने बताया कि घटना स्थल का निरीक्षण किया गया है।

डीएसपी व थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जायेगा। थाना क्षेत्र के महिसारी गांव निवासी रामो राय के पुत्र अशोक राय (45 वर्ष) की हत्या गोली मारकर कर दी गई। घटना दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के चकशेखू मोहल्ला स्थित सड़क पर 25 नम्बर की रात करीब साढ़े नौ-दस बजे के लगभग की बताई गई है। अशोक राय बाबू पोखर चौक पर ऑटो स्टैंड चलाता था।

परिजनों ने घटना का कारण दलसिंहसराय शहर के गौसपुर काली चौक स्थित पांच कट्टा पांच धूर जमीन पर चल रही विवाद बताया गया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मंगलवार की सुबह जब मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद महिसारी लाया गया तो आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को बाबू पोखर चौक स्थित दलसिंहसराय-विशनपुर पथ के बीच सड़क पर रखकर सड़क को दोनों ओर से बांस और बल्ले से घेरकर यातायात अवरुद्ध कर दिया।

सड़क जाम की सूचना पर उजियारपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, दलसिंहसराय सर्किल इंसपेक्टर नीरज तिवारी दलबल के साथ जाम समाप्त करवाया था। वहीं मृतक का भाई राजकुमार राय ने घटना के संबंध में लिखित आवेदन उजियारपुर थानाध्यक्ष को रिसीव कराते हुए हत्यारे के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाया था। इसको लेकर जांच चल रही है।

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!