दलसिंहसराय:रामपुर जलालपुर के सन्नी का अरूणाचल प्रदेश क्रिकेट टीम अंडर 23 में हुआ चयन,दिया बधाई
दलसिंहसराय,प्रखंड क्षेत्र के रामपुर जलालपुर निवासी कृष्ण कुमार कुंदन प्रधानाध्यापक मध्य विद्यालय ओरियामा बम्बईया हरलाल के पुत्र अक्षय अंनत (सन्नी) का चयन अरुणाचल प्रदेश क्रिकेट टीम के अंडर 23 में हुआ है. बचपन से क्रिकेट के प्रति समर्पित सन्नी ने यह सफलता प्रदेश की राजधानी ईटानगर में रहकर अभ्यास करते हुए प्राप्त किया है.पिछले सप्ताह राज्य क्रिकेट चयनकर्ताओं द्वारा 14 सदस्यी टीम में इनका चयन किया गया है.
अब यह राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट में अरुणाचलप्रदेश टीम के तरफ से नेतृत्व करते नजर आएंगे.इनके चयन से इनके परिवार सहित ग्रामीणों में खुशी का माहौल है।
पूर्व मुखिया सुमित भूषण चौधरी,अजय कुमार चौधरी,बालेन्दु शेखर,आयुष कुमार, हरिओम कुमार,प्रशांत कुमार,कन्हैया चौधरी,नीति शेखर, स्वर्णलता शेखर आदि लोगो ने बधाई दी है एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.