दलसिंहसराय:सक्सेस मिशन स्कूल में क्रिसमस डे पर स्पोर्ट्स डे का आयोजन,बच्चों को मैडल देकर किया सम्मानित
दलसिंहसराय:सक्सेस मिशन स्कूल दलसिंहसराय में क्रिसमस डे अवसर पर स्पोर्ट्स डे का विधिवत उद्घाटन मुख्य प्रबंध निदेशक आर एन सिंह ने फीता काटकर किया. इस दो दिवसीय स्पोर्ट्स के प्रथम दिन बेबी क्लास से थ्री तक के बच्चों ने भाग लिया.
मुख्य रूप से विद्यालय के बच्चों ने जिंगल बेल डांस, म्यूजिकल चेयर, बिस्कुट रेस, क्रालिंग रेस, फ्रॉग रेस, बॉल कलेक्टिंग रेस एवं टग ऑफ़ वार में भाग लिया. इस अवसर पर बच्चों को मैडल देकर सम्मानित किया गया.
मौके पर विद्यालय के चेयरपरसन ए रानी, प्रबंधक राम सेवक सिंह, प्रिंसिपल अभिराम झा, सी ए आई एस के शाही, बी रॉय, बिपिन कुमार लाल,सुमंत झा आदि लोंगो ने बच्चों को प्रोत्साहित किया. इस अवसर पर सैकड़ो अभिभावक मौजूद थे.