दलसिंहसराय:बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ किये जा रहे बर्बर के विरोध में मौन पद यात्रा निकाला गया
दलसिंहसराय,शहर के बड़ी ठाकुरवाड़ी से सनातन समाज के तत्वाधान में बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ किये जा रहे बर्बर अत्याचार,बलात्कार एवं जबरन धर्मांतरण के विरोध में मौन पद यात्रा निकाली गयी.जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए प्रखंड परिसर में पहुंचा. जहाँ एक सभा के पश्चात अनुमंडल पदाधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देने के साथ समाप्त हुई.इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में महिलायें एवं पुरूषों ने भाग लिया.
सभी ने बांग्लादेश सरकार कि निंदा किया.पद यात्रा में विशाल गौतम,राम विनोद प्रसाद,हरिओम प्रसाद,उदय शंकर प्रसाद,ज्योति प्रसाद,गोपाल डालमियां,श्याम कुमार लाल,सत्यवंत कुमार चौधरी,अनिल सिंह,ललन चौधरी,मनीष बरनवाल,शंभु प्रसाद साह,राजीव चौधरी,नवल किशोर झा,शंकर ठाकुर,
सुरेश पोद्दार,हेमंत जायसवाल,उपेंद्र पाठक,संतोष कुमार,परमजीत कुमार,चंदन पोद्दार,गणेश साह,गोविंद मृणाल,अनिल लाल,राम कुमार लाल,भारत भूषण,अर्जुन साह,गौरीशंकर,जितेंद्र साह,प्रीतम राजर्षि,संदीप कुमार,शोभाकांत राय,अंकु बरनवाल,उर्मिला देवी,नूतन बरनवाल,इंदु कुमारी,अन्नु पोद्दार सहित कई लोग मौजूद थे.