Thursday, January 23, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

दलसिंहसराय:29 दिसम्बर को महाराजा अहिबरन जयंती पर भव्य कार्यक्रम मनाने का लिया निर्णय

दलसिंहसराय,शहर के मेन बाजार स्थित काशो लाल सूरत देवी बरनवाल सेवा सदन में संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार की अध्यक्षता में सभी वर्णवाल समाज की आम सभा की बैठक बुलाई गई.बैठक में सैकड़ों की संख्या में वर्णवाल समाज के गणमान्य लोग मौजूद थे.वही काफी विचार विमर्श के बाद सर्वसम्मति से बैठक में आगामी 29 दिसम्बर को महाराजा अहिबरन जी की जयंती मनाने का निर्णय लिया गया.

 

जिसमें दिन में भव्य शोभा यात्रा एंव शाम में संस्कृतिक कार्यक्रम मनाने एंव विभिन्न क्षेत्रों में समाज के लोगों द्वारा बेहतर योगदान करने पर सम्मानित करने का फैसला लिया गया.अध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया की 1905 ई. से ही महाराजा अहिबरन जी की जयंती समाज के द्वारा मनाया जाता रहा है.इसे लेकर संघ द्वारा तैयारी तेज कर दी गई है. बैठक में संघ की मजबूती पर जोर देते हुए दबे कुचले लोगों कि मदद कि बात करते हुए सभी को मिल जुल कर रहने और समय समय पर बैठक कर आगे कि रणनीति बनाने का निर्णय लिया गया.

 

बैठक में संघ के संरक्षक प्रोफेसर अनिल कुमार गुप्ता,उपाध्यक्ष मनीष कुमार बरनवाल,सचिव रमाकांत प्रसाद,सह-सचिव रामचंद्र लाल,कोषाध्यक्ष नितेश रंजन,सीए सुभाष कुमार,विनय भूषण प्रसाद, हरिओम लाल, दिवाकर प्रसाद,निरंजन प्रसाद,संजय प्रसाद,रजनीश रंजन, राजेश लाल,अजीत बनवाल, विजय कुमार, सूरज कुमार,कुणाल गुप्ता,रामशरण लाल,मुरारी प्रसाद, तेज प्रकाश सहित कई लोग मौजूद थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!