Sunday, December 22, 2024
DalsinghsaraiSamastipur

दलसिंहसराय:संयुक्त छात्र संगठन के 15 सूत्री मांगों को लेकर आरबी कॉलेज में किया धरना प्रदर्शन

दलसिंहसराय,संयुक्त छात्र संगठन के द्वारा आर बी कॉलेज में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया.जिसमें एसएफआई ,छात्र राजद,आइसा एवं एन एस यु आई के कार्यकर्ता ने गोलबंद कर धरना प्रदर्शन में नारेवाजी के बाद एक सभा का आयोजन किया.जिसका अध्यक्षता एसएफआई से कुंदन यादव ने किया.सभा को संबोधित करते हुए कुंदन यादव ने संयुक्त छात्र संगठन के 15 सूत्री मांगों को छात्र छात्राओं के बीच रखा.

सभा को एसएफआई से नीलकमल ,छात्र राजद से नवनित कुमार , सूरज पाठक ,अरसद आलम ,गुलशेर ,एन एस यु आई से जिलाध्यक्ष अभिनव अंशु ,आइसा से उदय कुमार,मनीष कुमार , आदि छात्र नेताओं ने संबंधित किया.वक्ताओं ने बताया की कॉलेज में शैक्षणिक प्रशासनिक अराजकता है एबं बढ़ाये गए फीस, उसके के आधार पर कॉलेज में मूलभूत सुविधाए न मिलने,कर्मचारियों को धमकी देने वाले,कॉलेज में भटक रहे नए विद्यार्थियों को कोई जानकारी न देने जैसे कई मुद्दों को लेकर हमलोग धरना प्रदर्शन कर रहे है.

प्रदर्शन के वार्ता में कॉलेज के तरफ से प्रभारी प्रिंसिपल बिमल कुमार,प्रोफेसर सुनील कुमार , कॉलेज कर्मचारी प्रभात रंजन,कामिनी कुमारी,मलय कुमार ने प्रतिनिधि मंडल से सभा स्थल पर छात्र छात्राओं से बातचीत किया.एंव 15 सूत्री मांगों पर करवाई के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है. उसके बाद छात्र नेताओं ने धरना प्रदर्शन को खत्म किया एंव एलान करते हुए कहा कि अगर सात दिनों में मांगे पर कॉलेज प्रसाशन अमल नही करता है तो आगे कॉलेज में तालाबंदी का किया जाएगा.धरना प्रदर्शन में विशाल कश्यप , मनीष कुमार,प्रागेन्ज कुमार,अंकित कुमार,शिवम,कुमार , विशाल कुमार सहित कई छात्र छत्राओ ने भाग लिया.

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!