दलसिंहसराय:बाईक सवार को बचाने के दौरान टेंकरोली डिवाइडर से टकराया
दलसिंहसराय,शहर के एनएच 28 स्थित सरदारगंज चौक के पास मंगलवार को एक भयानक हादसा होते होते बच गया.जब एक बाईक सवार को बचाने के क्रम में टेंकरोली चालक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए पूरी तरिके से दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
जानकारी के अनुसार टेंकरोली बेगूसराय से मुसरीघरारी की ओर जा रही थी.इसी दौरान सरदारगंज चौक के पास एक बाईक सवार सड़क पार कर रहा था.
सामने बाईक को देख कर टेंकरोली चालक बाईक सवार को बचाने के क्रम में टेंकरोली डिवाइडर से टकराते हुए पूरी तरिके से दुर्घटनाग्रस्त हो गई.हालांकि इस दौरान ड्राइवर को हल्की चोट आई.जिसे निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया.वही स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा काफी मशक्क के बाद वहाँ से टेंकरोली हटवाया गया.इस दौरान चौक पर रुक रुक कर जाम की स्थिति बनी रही.