Wednesday, December 18, 2024
DalsinghsaraiSamastipur

“दलसिंहसराय:नप में आश्रयहीनों के लिए बनेगी मल्टी स्टोरी बिल्डिंग,तैयारी शुरू

दलसिंहसराय.नगर परिषद दलसिंहसराय क्षेत्र के आश्रयहीन लोगों के लिए मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बाई जाएगी। वैसे गरीब जिनके पास जमीन नहीं है उन्हें आवास योजना का लाभ दिया जा रहा है। भूमिहीनों को जमीन उपलब्ध कराया जा रहा है। लेकिन जिन लोगों के पास न तो पैसा है और नहीं जमीन, उनके लिए आश्रय स्थल के रूप में मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बनाने की तैयारी चल रही है। इसके लिए स्थल चिह्नित कर नगर विकास एवं आवास विभाग प्रस्ताव भेजा जायेगा। विभाग से सहमति मिलने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

इस सम्बन्ध में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अभिसार कुमार शर्मा ने बताया कि कई ऐसे लोग है जो आज भी सड़कों पर रात बिताते हैं। इनके पास न तो जमीन होती है और न ही मकान बनाने के लिए पैसा। ऐसे लोगों के लिए बिहार सरकार द्वारा यह शहरी क्षेत्रों में सात निश्चय योजना पार्ट-2 के तहत शहर के गरीब लोगों के लिए यह योजना तैयार की गई है। विभाग द्वारा इसके लिए स्थल चयन करते हुए प्रस्ताव मांगा गया था। इस योजना से गरीबों को बड़ी राहत मिलेगी। इसके लिए नगर परिषद क्षेत्रों में जमीन देखने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस योजना के लिए करीब 3 एकड़ जमीन विभाग को चाहिए।

दिसम्बर का आधा महीना निकल गया। ठंड ने दस्तक देना शुरू कर दिया है। बाहर से आने वाले लोगों को रात गुजारने के लिए छत की तलाश रहती है। ऐसे लोगों के लिए दलसिंहसराय नगर परिषद की ओर से नवादा के पास 20 बेड का रैन बसेरा बनाया गया है। यहां वैसे लोग रात गुजारते हैं, जिनके पास शहर में कहीं भी ठहरने की व्यवस्था नहीं है।

ठंड बढ़ने के साथ ही रैन बसेरा में रात गुजरने वालों की संख्या में इजाफा होने लगा है। बता दें कि बीते एक सप्ताह से सुबह और शाम में अच्छी खासी ठंड पड़ने लगी है। बढ़ती ठंड को देखते हुए यहां पूरी तरह से व्यवस्था को दुरुस्त कर दिया गया है। रैन बसेरा में एक साथ बीस लोगों की ठहरने की व्यवस्था है। वहीं सड़क किनारे कोई रात नहीं गुजारे इसके लिए मॉनिटरिंग की जा रही है। सड़क किनारे सोने वालों को रैन बसेरा में ले आने का भी कार्य किया जा रहा है। बताया कि पिछले एक सप्ताह में लगभग बाइस से पच्चीस लोग रैन बसेरा में रात गुजार चुके हैं। रैन बसेरा में लोगों को ठंड के चलते कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए बेड, कंबल, तकिया, मच्छरदानी और शुद्ध पेयजल की भी व्यवस्था है। शौचालय और स्नानघर की हर रोज सफाई कराई जाती है। यहां ठहरने वाले असहाय लोगों के लिए भोजन का प्रबंध है।:पुरुषोतम कुमार।

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!