Sunday, December 29, 2024
DalsinghsaraiPatnaSamastipur

दलसिंहसराय:पत्रकार श्रीराजपूत को जान से मारने की नीयत से कार से 50 मीटर घसीटा,गंभीर हालत में भर्ती,सीसीटीवी आया सामने

दलसिंहसराय,शहर के प्रखंड अनुमंडल कार्यालय रोड के भीआईपी कॉलोनी के पास इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार श्रीराजपूत को जान से मारने के लिए कार चालक ने 50 मीटर घसीटते हुए दीवाल से टक्करा दिया.इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने पत्रकार को बचाने का पूरी कोशिश की लेकिन कार चालक उनके हाथ पकड़कर घसीटता हुआ सड़क किनारे एक दुकान की दिवाल और शटर से टकरा दिया.और कार चालक कार लेकर फरार हो गया.घटना के दौरान मौजूद लोगों ने पत्रकार किसी तरह इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया.जहां चिकत्सक ने गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए समस्तीपुर रेफर कर दिया.जहां पत्रकार अपनी जिंदगी और मौत से आइसीयु में जूझ रहे है.हालांकि परिजनों ने अनुसार पत्रकार की स्थित में कुछ सुधार होने की बात चिकत्सक ने बताई है.

 

घटना की सूचना के बाद पत्रकार को देखने के लिए शुभचितकनों की भीड़ अस्पताल परिसर में उमर पड़ी.हर कोई कार चालक की अविलंब गिरफ्तारी की मांग कर रहा था.इस संबध में दलसिंहसराय थानाध्यक्ष राकेश कुमार रंजन ने बताया कि कार चालक की पहचान मौजूद लोगों और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कर ली गई है.उसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम छापेमारी में जुट गई. मौके पर राजद के मीडिया प्रभारी राज दीपक,बबलू कुमार पुंजय, भाजपा के अमित अभिषेक, जल्द गिरफ्तारी की माँग किया है.

 

घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने।

पत्रकार श्रीराजपुत की कार से घसीटने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.जिसमें साफ दिखा रहा है किसी बात को लेकर कार चालक और पत्रकार से बातचीत हो रही थी.जहां कुछ लोग पहले से मौजूद थे.इसी दौरान अचानक कार चालक ने पत्रकार का हाथ पकड़ कर बड़ी तेजी से घसीटने लगा.वहां मौजूद लोग से कार के पीछे पीछे दौर रहे थे.सीसीटीवी फुटेज के अनुसार कार चालक की पहचान दलसिंहसराय नगर परिषद क्षेत्र के जायजपट्टी निवासी अकिंत चौधरी के रूप में हुई है.घटना को लेकर लोगों ने बताया कि कार चालक 32 नंबर गुमती के पास किसी बाइक चालक को ठोकर मारते हुए आगे बढ़ा था.

 

इसी दौरान पीछे बाइक चालक से मारपीट करने के नियत से बंधन बैंक से कुछ दूर पहले रोका. कार का गेट खोला तो पास से गुजरे रहे पत्रकार को गेट से जोरदार ठोकर लग गई.

 

जिससे पत्रकार बाइक से सड़क पर गिर गए.बाइक पर रखा अंडा ट्रे भी गिर गया.इसी बात को लेकर पत्रकार श्रीराजपूत और कार चालक के बीच विवाद शुरू हो गया. जिसे देख स्थानीय लोग जुटे दोनों को समझने बुझाने का प्रयास करने लगे. इसी बीच जब पत्रकार ने कार की चाभी निकलने के लिए आगे बढ़े की कार चला रहे युवक ने पत्रकार का हाथ पकड़ कर घसीटने लगा.लगभग 50 मीटर तक घसीटने के बाद सड़क किनारे एक दुकान की दिवाल और शटर में टकराते हुए पत्रकार को छोड़ कर कार लेकर भाग निकला.

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!