Wednesday, January 22, 2025
DalsinghsaraiEducationSamastipur

दलसिंहसराय:बीएड कॉलेज में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन, बीडीओ बोले आपसी प्रतिस्पर्धा से मिलती है जीवन मे आगे बढ़ने की प्रेरणा

दलसिंहसराय,स्थानीय आर एल महतो इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मनीष कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया.इस क्रम में उपस्थित प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि दलसिंहसराय प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि प्रतियोगिताओं के आयोजन से छात्र छात्राओं का मानसिक विकास होता है.

 

आपसी प्रतिस्पर्धा होने से जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है.महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. धर्मेन्द्र कुमार ने आज के समय को संघर्ष एवं प्रतिस्पर्धा का बताते हुए कहा कि प्रशिक्षुओं के लिए यह तप का काल है.विद्यार्थियों के लिए यह समय अध्ययन और लगन से कार्य करने का समय है.व्याख्याता आकांक्षा कुमारी ने कहा कि जीवन ही एक परीक्षा है उसमें प्रवीण बनने का निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए.विद्यार्थियों के लिए सहनशीलता, कर्तव्यनिष्ठा एवं ईमानदारी ही उनका आभूषण है.वहीं योगेश कुमार ने पढ़ाई लिखाई को नियमित अभ्यास की प्रक्रिया बताया।

प्रतियोगिता के वर्ग बीएड प्रथम वर्ष से कंचन कुमारी, सौम्या सलोनी, संदीप कुमार ने; द्वितीय वर्ष से श्रवण कुमार, काजल कुमारी, पंकज कुमार ने एवं डीएलएड प्रथम वर्ष से पंकज कुमार, रूपा कुमारी, पल्लवी कुमारी ने,द्वितीय वर्ष से नसरीन परवीन, नाज़ खातून, राजू रजक ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर सफलता प्राप्त किया.
सभी सफल प्रतिभागियों को मोमेंटो, मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया. कार्यक्रम अंतर्गत अमीषा, खुशी, निधि, शिल्पी, अनुभवी, काजल, रूपा आदि प्रशिक्षुओं ने भी शिक्षाप्रद प्रस्तुतियां दी. कार्यक्रम में मंच संचालन निर्मल कुमार चंचल ने किया.इस क्रम में केशव कुमार चौधरी,डॉ.सविता कुमारी,उमा शंकर चंदन,योगेश कुमार, सर्वेश सुमन, नीलम कुमारी, रूपम कुमारी,रूपक कौशल, संतोष सुमन सहित अन्य प्रशिक्षु छात्र अध्यापक एवं अध्यापिकाएं उपस्थित थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!