दलसिंहसराय:सेंट स्टीफन स्कूल परिसर में वार्षिक खेल सप्ताह 2024 का आयोजन किया गया
दलसिंहसराय,शहर के सेंट स्टीफन स्कूल दलसिंहसराय के परिसर में वार्षिक खेल सप्ताह 2024 का उद्घाटन विद्यालय के मुख्य प्रबंध निदेशक जगदीश सिंह द्वारा किया गया.इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर सुजाता जगदीश,अध्यक्ष निशांत राज,प्रबंधक आनंद कुमार,पी.आर.ओ.ललित भूषण इंदू,सीनियर इंचार्ज पूनम कुमारी,सुधा कुमारी,खेल शिक्षक अभिषेक कुमार एवं करण कुमार मलिक,सभी शिक्षक और छात्र-छात्रा उपस्थित थे.
इस अवसर पर निदेशक जगदीश सिंह ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि खेल को खेल भावना की तरह ही लेना चाहिए.इस अवसर पर प्राचार्य डॉक्टर सुजाता जगदीश ने कहा कि खेल से शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास और अनुशासन की भावना आती है.अध्यक्ष निशांत राज खेल से जुड़े रहे हैं और खेल सप्ताह को भविष्य के लिए एक अवसर की तरह लेने के लिए बच्चों को प्रेरित किया.
इस अवसर पर खेल शिक्षक अभिषेक कुमार ने वार्षिक खेल सप्ताह प्रतियोगिता के कुछ बिंदुओं को बताया जैसे कबड्डी,लंबी कूद,गोला फेंक,वॉलीबॉल, दौड़-प्रतियोगिता, रिले रेस,खो-खो प्रतियोगिता ऐसे अनेक खेल वार्षिक खेल सप्ताह में प्रतियोगिता के माध्यम से खेला जाएगा.