दलसिंहसराय:रोजगार मेला में 879 युवाओं ने रोजगार और प्रशिक्षण प्राप्ति हेतु पंजीयन कराया,विधायक ने कहा खुद स्वालंबन की राह पर चली रही दीदी
दलसिंहसराय,बिहार में जीविका दीदी खुद तो स्वालंबन बन रही है वहीं रोजगार मेला आयोजित कर बेरोजगार युवाओं को भी स्वालंबी बना कर समाज को स्वास्थ और आर्थिक रूप ने मजबूत बनाने में जुटी है. उक्त बाते जीविका समस्तीपुर के तत्वाधान में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अंतर्गत रोजगार सह मार्गदर्शन मेला को उद्घाटन के उपरांत पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक आलोक कुमार मेहता ने कही.इससे पूर्व रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का उद्घाटन पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता,जिला परियोजना प्रबंधक विक्रांत शंकर सिंह, एसडीएम प्रियंका कुमारी,अवर निर्वाचन पदाधिकारी रवि रंजन कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीष कुमार,जिला परिषद सदस्य हेमलता कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
जिला परियोजना प्रबंधक विक्रांत शंकर सिंह ने जीविका के बारे विस्तार से चर्चा करते हुए जीविका के माध्यम से महिलाओं उत्थान लेकर योजना के साथ आयोजित रोजगार मेला आए कंपनी और रोजगार की प्रक्रिया को विस्तार से बताया.वही निबंधन करा रहे युवा युवती को आश्वत किया की उनके साथ किसी भी प्रकार से कोई बार्गेनिंग नहीं होगा.निबंधन कराने वाले सभी युवकों का डेटा बेस परियोजना कार्यालय में रहती है.जिसका मॉनिटरिंग विभाग करती रहती है.वही अवर निर्वाचन पदाधिकारी रवि रंजन कुमार ने संबोधित करते हुए रोजगार मेला में आए युवाओं को रोजगार के प्रति समर्पित भाव से कार्य करने के साथ अन्य रोजगार के अवसर को भी तलाश करने के लिए प्रेरित किया.वही जीविका दीदी की इस कार्य के लिए उन्होंने जीविका समूह की प्रशंसा करते हुए कहा है कि आज जीविका दीदी एक विकास की लाइन खींच चुकी है.सभी सरकार के द्वारा दी जारी रही से स्वालंबन की राह पर चल कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रही है.
मेला में चयनित युवा को पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता, एसडीएम प्रियंका कुमारी ने नियुक्ति पत्र दिया.रोजगार सह मार्गदर्शन मेला में नियोजन एवं परामर्शी संस्था शिव शक्ति बायोटेक, होप केयर, ईकॉम एक्सप्रेस, एक्सिस बैंक माइक्रोफाइनेंस, एस आई एस प्राइवेट लिमिटेड, नवभारत फर्टिलाइजर, जी4 एस, आर एस ई टी आई एवं डी डी यू ई- जी के वाई के तहत निशुल्क प्रशिक्षण एवं प्रशिक्षण उपरांत रोजगार में इन्फो वैली प्राइवेट लिमिटेड, और महानदी एजुकेशन सोसाइटी के द्वारा रोजगार मेले में आए युवाओं का पंजीयन किया गया.
इस मेला में 879 युवाओं ने रोजगार और प्रशिक्षण प्राप्ति हेतु पंजीयन कराया.जिसमें 426 युवाओं को नियुक्ति प्रक्रिया के अगले चरण के लिए चयनित किया गया. वहीं 132 युवाओं ने जिला ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में पंजीयन कराया, इसके अलावे डी आरसी सी के द्वारा भी 116 युवाओं का चयन किया गया.संचालन के लिए प्रबंधक राजेश कुमार,प्रखंड परियोजना प्रबंधक ओमप्रकाश भारती एवं साथ ही जीविका के सभी प्रबंधक मौजूद थे।