Thursday, January 23, 2025
Patna

दिल्ली से शिलांग जा रहे विमान के विंडस्क्रीन में आयी दरार, पटना में हुई इमरजेंसी लैंडिंग

पटना : दिल्ली से शिलांग जा रहे स्पाइसजेट के विमान एसजी 2950 की पटना एयरपोर्ट पर सुबह नौ बजे इमरजेंसी लैंडिंग करायी गयी. विंडस्क्रीन में दरार की वजह से उसे पटना में उतारा गया. इमरजेंसी लैंडिंग की जानकारी मिलने पर यात्रियों की सांसें अटकी रहीं. हालांकि, विमान की सुरक्षित लैंडिंग के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली. विमान में 80 यात्री और क्रू मेंबर सवार थे. इसके 11 घंटे बाद रात 10 बजे सभी यात्रियों को खजुराहो से आये स्पाइसजेट के विमान से शिलांग भेजा गया. खजुराहो से रात 9:30 बजे विशेष विमान पटना पहुंचा.

बर्ड हिट से विंडस्क्रीन में दरार आने की आशंका
पटना एयरपोर्ट पर उतरे यात्रियों ने बताया कि विमान दिल्ली से सुबह 7:03 बजे उड़ान भरी थी. विमान को सुबह 10:02 बजे शिलांग पहुंचना था. लेकिन, विमान में विंडस्क्रीन में दरार के कारण पटना में इमरजेंसी लैंडिंग करायी गयी. पटना एयरपोर्ट के आधिकारिक सूत्र ने बताया कि बर्ड हिट के बाद इमरजेंसी लैंडिंग करायर गयी. उस वक्त विमान पटना के ऊपर से गुजर रहा था.

रात में खजुराहो से आये विमान से यात्रियों को शिलांग भेजा गया
विमान की लैंडिंग के बाद यात्रियों को तत्काल शिलांग भेजने की व्यवस्था नहीं होने के कारण लाॅन में तीन घंटे यानी दोपहर 12 बजे तक रोका गया. बाद में यात्रियों ने बाहर निकलने का दबाव स्पाइसजेट के कर्मियों पर देना शुरू किया. यात्री हंगामा करने लगे.इसके बाद सभी को चारपहिया वाहनों से फ्रेजर रोड स्थित पाटलिपुत्र निर्वाण होटल ले जाया गया. चहीं, पटना में स्पाइसजेट विमान की इमरजेंसी लेंडिंग को लेकर एयरपोर्ट पर सचिवालय एसडीपीओ ने पहुंच कर सारी जानकारी ली. एयरपोर्ट थाना प्रभारी विनोद पीटर दल-बल के साथ पहुंच कर सुरक्षा का जायजा लिया. यात्रियों को होटल भेजे जाने तक सुरक्षा को लेकर मुस्तैद रहे. होटल से शाम सात बजे सभी यात्रियों को पटना एयरपोर्ट ले जाया गया. इसके बाद खजुराहो से आये विशेष विमान से शिलांग भेजा गया.

पायलट ने लैंडिंग की इजाजत मांगी
जानकारों के अनुसार बर्ड हिट के दौरान विमान पटना के ऊपर से गुजर रहा था.पायलट को लगा कि सुरक्षा की दृष्टि से इमरजेंसी लैंडिंग की जरूरत है.पायलट ने इसकी इजाजत मांगी. पटना एयरपोर्ट से इजाजत मिलते ही इमरजेंसी लैंडिंग करायी गयी.
शिलांग में 10 बजे के आसपास था लैंडिंग का समय
स्पाइसजेट के विमान एसजी 2950 का शिलांग में सुबह 10:02 बजे लैंड करना था. उससे पहले ही पटना में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी.एयरपोर्ट के सूत्र ने बताया कि इस विमान को उड़ने में अब कुछ दिनों का समय लगेगा.इस विमान को उड़ाने के लिए डीजीसीए की तरफ से क्लियरेंस मिलने के बाद संभव है. टूटे हुए विंडशील्ड को बदला जाएगा.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!