Thursday, January 23, 2025
Patna

BPSC अभ्यर्थी को थप्पड़ मारने के विरोध में प्रदर्शन: युवा कांग्रेस ने फूंका पुतला, डीएम को बर्खास्त…

BPSC :पटना में बीपीएससी अभ्यर्थी को थप्पड़ मारने के विरोध में कांग्रेस ने विरोध मार्च निकाला। पटना के DM डॉ. चंद्रशेखर सिंह को बर्खास्त करने की मांग को लेकर इनकम टैक्स गोलंबर पर पुतला फूंका। इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीब दास ने कहा कि बिहार में प्रतियोगिता परीक्षा का पेपर लीक हो रहा है। जिससे छात्रों का भविष्य प्रभावित हो रहा है। सरकार को पेपर लीक से निजात के लिए ठोस कानून बनाने की जरूरत है। जो भी अधिकारी इसमें संलिप्त हैं, उनपर ठोस कार्रवाई होनी चाहिए।

डीएम पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए

युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव कुमार रोहित ने कहा कि छात्रों के साथ जो दुर्व्यवहार पटना के डीएम ने किया है, वह निंदनीय हैं। डीएम को तुरंत बर्खास्त करना चाहिए। नीतीश कुमार की ऐसी क्या मजबूरी है कि अभी तक पटना के डीएम कर कार्रवाई नहीं हुई है।

विरोध मार्च प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीब दास के नेतृत्व में निकाला गया। इस मौके पर प्रदेश युवा कांग्रेस के सोनू अग्रवाल, विकास कुमार झा, डॉ आलोक, रोहित कुमार, अमित सिकंदर, राहुल पासवान, विवेक चौबे, रौशन, नीतीश, ऋद्धि गांधी, नीरज झा समेत दर्जनों युवा कांग्रेस के कार्यकता मौजूद रहे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!