Friday, December 20, 2024
Patna

“अपने इलाके की खराब सड़कों की शिकायत फोटो के साथ एप पर करें, तुरंत बनाई जाएगी

पटना.अपने इलाके की खराब सड़कों की शिकायत फोटो के साथ एप पर कीजिए, इसे तुरंत बनाया जाएगा। यह सब आपको ‘हमारा बिहार हमारी सड़क’ ऐप पर अपलोड करना होगा। शिकायत दर्ज करने के बाद संबंधित अधिकारी उस समस्या को तय समय सीमा में हल करेगा। समस्या समाधान की स्थिति को ऐप के माध्यम से अपडेट करेगा। एक बार समस्या हल हो जाने के बाद, संबंधित अधिकारी पुनः मरम्मत स्थल की तस्वीर अपलोड करेगा।

इससे ग्रामीण सड़कों की मॉनिटरिंग एवं रखरखाव प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित होगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को ‘हमारा बिहार हमारी सड़क’ मोबाइल ऐप का लोकार्पण किया। गूगल प्ले स्टोर पर ये उपलब्ध होगा। इसे डाउनलोड कर गड्ढ़ों, सड़कों की खराब स्थिति, क्षतिग्रस्त किनारे और अन्य समस्याओं की रिपोर्ट फोटो के साथ ऐप पर डालनी होगी।

ऐप पर 65000 किमी ग्रामीण सड़कों की सूची रहेगी

मुख्यमंत्री ने कहा- सभी सड़कें मेंटेन रहें, इसका विशेष ख्याल रखें। ऐप पर राज्य के सभी प्रखंडों की मेंटेनेंस वाली 65000 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों की सूची रहेगी। ग्रामीण कार्य विभाग के इस मोबाइल ऐप को नागरिकों और सरकार के बीच सीधे संवाद को बढ़ावा देने के लिए बनाया गया है। सीएम ने कहा कि जनता की शिकायतों का तुंरत समाधान करें। लगातार मॉनिटरिंग करें। ग्रामीण कार्य विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने ऐप की विस्तृत जानकारी दी।

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!