Tuesday, December 17, 2024
PatnaSamastipur

“चकिया से लखमीनियां तक 38 किमी का बनेगा 4 लेन बायपास,जाम से मिलेगा छुटकारा

बेगूसराय.पटना से आकर बीहट और बेगूसराय शहर की भीड़भाड़ से बचते हुए बलिया से खगड़िया की ओर जाने वालों के लिए एक नया बायपास का निर्माण कराया जा रहा है। सिमरिया में पुल से नीचे उतरते ही चकिया के पास से एक फोर लेन होगा जो बलिया तक बनाया जाएगा। करीब 38 किलोमीटर की लंबाई का बनने वाला उक्त बायपास गुप्ता लखमीनियां बांध पर बनाया जाएगा।

इसके लिए ना सिर्फ बांध का मजबूतीकरण किया जाएगा बल्कि इसका चौड़ीकरण भी किया जाएगा। हालांकि यह योजना पिछले सात साल से फाइलों में बनी हुई है इसको लेकर लगभग 800 करोड़ का तब डीपीआर भी बनाया गया है। लेकिन अब बंढ़ती मंहगाई तथा एलाइन्मेंट में कुछ बदलाव के बाद डीपीआर को बदलने की प्रक्रिया की जा रही है।

एसडीएम राजीव कुमार ने इस संबंध में पूछे जाने पर कहा है कि चकिया से बलिया तक बनने वाले उक्त प्रस्तावित फोरलेन का डीपीआर चेंज कर नया डीपीआर भी बनाया जाएगा। मिल रही जानकारी के अनुसार अगले माह मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान इसकी घोषणा होगी।

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!