Wednesday, January 22, 2025
Patna

मिड-डे मिल नहीं मिलने पर थाली लेकर थाना पहुंचे बच्चे: कहा- अच्छा खाना मिलता तो कहते खत्म हो गया

पटना।भागलपुर के नाथनगर की गोसाईंदासपुर पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय मथुरापुर में दोपहर को जमकर हंगामा हुआ। जब लगभग दर्जन भर से अधिक बच्चे को मिड डे मील नहीं मिला तो वह उग्र हो गए और थाली पीटते हुए थाना चले गए। लगभग दो दर्जन बच्चे थाना पर पहुंचे और थालियां पीटने लगे।

बच्चों ने बताया कि हमें वहां खाने की मुकम्मल व्यवस्था नहीं दी जाती है और इसी समस्या ने स्थायी रूप ले लिया है। तब थानेदार ने बच्चों को समझाकर वापस स्कूल भेजा और मामले का पड़ताल के लिए अपने एक पदाधिकारी को स्कूल भेजा। सातवीं कक्षा की छात्रा काजल कुमारी और छठी कक्षा की छात्रा गीता कुमारी ने बताया कि स्कूल में तो मिड डे मील अच्छा नहीं बनता है।

खाना शुक्रवार को अच्छा बनता है तो दर्जनों छात्रों को भोजन नहीं मिलता है। जब हम लोग भोजन के लिए गए तो बोला कि खाना खत्म हो गया है। तब हम लोग थाली पीटते हुए थाना पहुंचे। स्कूल के प्रभारी प्राचार्य राजीव कुमार ने बताया कि मंगलवार को 363 बच्चे उपस्थित हुए थे। लगभग आधा दर्जन बच्चों का खाना घट गया था, लेकिन राजनीति और कूटनीति के तहत इस मामले को तूल दे दिया गया।

12.30 बजे टिफिन होता है, कुछ बच्चे घर चले जाते हैं। इसलिए यह समस्या उत्पन्न हो जाती है। वहीं मुखिया प्रतिनिधि सच्चिदानंद शर्मा ने वार्ड पिंकू पासवान ने स्कूल में खाना बनाने और वितरण करने पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि जब से वार्ड स्कूल में खाना बनवा रहा है। तब से यह समस्या उत्पन्न हो रही है इसलिए स्कूल प्रबंधन को वार्ड को इस व्यवस्था से हटा देना चाहिए।

maahi Patel
error: Content is protected !!