“ब्रेकिंग :खुसरूपुर फतुहा रेलखंड के बीच ट्रेन की चपेट में आने से दो की मौत
“ब्रेकिंग :बेगूसराय।खुसरूपुर फतुहा रेलखंड के बीच दो अलग-अलग जगहों पर ट्रेन से कट कर दो लोगों की मौत हो गयी. पहली घटना में रेलवे स्टेशन के पूर्वी गुमटी के समीप रेलवे ट्रैक पर सुबह शव मिलने से सनसनी फैल गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की जेब से मिले कागजात से उसकी पहचान बेगूसराय जिला के शंकरपुर निवासी बैकुंठ कुंवर के 36 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार के रूप में हुई है.
पुलिस ने मृतक के घर वालों को सूचित कर दिया. आशंका है कि चलती ट्रेन से गिरने से उसकी मौत हो गयी. वहीं दूसरी ओर थाना क्षेत्र के ही हरदासबीघा स्टेशन के पास दोपहर में ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गयी. शव को उठाने के लिए रेल पुलिस और थाना पुलिस सीमा विवाद में घंटों उलझी रही.
बाद में स्थानीय थाना ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के मीरनगर निवासी नरेश पासवान के पुत्र 19 वर्षीय महाबली कुमार के रूप में हुई.