BPSC शिक्षिका हत्या कांड में नया मोड़,शिक्षिका की ससुर ,पति सहित चार को पुलिस ने लिया हिरासत में,पूछताछ जारी
BPSC :दलसिंहसराय,थाना क्षेत्र के खोकशाहा निवासी शिक्षिका मनीषा कुमारी की गोली मारकर हत्या मामले में पुलिस ने अनुसंधान तेज कर दी है.पुलिस ने हत्या कांड के खुलासा बहुत जल्द करेगी.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने शिक्षिका हत्या कांड में शिक्षिका मनीषा कुमारी के ससुर अजनौल पंचायत के खोकसाहा निवासी नरेश साह,पति अवनीश कुमार सहित दो अन्य को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.पुलिस ने हत्या मामले में उपयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया है.गुरुवार को समस्तीपुर एसपी अशोक मिश्रा ने हिरासत में लिए गए चारों से घंटों पूछता किया.हालांकि डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने दूरभाष पर बताया अभी अनुसंधान जारी है.
समय आने पर पूरी जानकारी दी जाएगी.बताते चले कि बीते मंगलवार को शिक्षिका मनीषा कुमारी के घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.इस घटना में ससुर नरेश साह ने 29 साल पूर्व की जमीनी विवाद में बहु मनीषा की हत्या की बात कर रहे थे.लेकिन पुलिस अनुसंधान में कई जमीनी विवाद नहीं आया है.अन्य मामले में शिक्षिका मनीषा कुमारी की हत्या की बात सामने आ रही है.लेकिन पूरी घटना क्रम का खुलासा पुलिस बहुत जल्द करेगी.