Wednesday, January 22, 2025
Patna

“BPSC: तथ्य आधारित पूछे गए प्रश्न, वायरल की अफवाह से अभ्यर्थियों के चेहरे पर दिखी मायूसी

“BPSC: पटना.बीपीएससी की एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा शुक्रवार को सम्पन हुई। राज्य के 36 जिलों में 912 केंद्र बनाए गए थे। इनमें से एक केंद्र को छोड़कर सभी जगह परीक्षा शांतिपूर्ण रही। परीक्षा देकर लौट रहे अभ्यर्थी कुंदन कुमार ने वायरल हो रहे प्रश्नपत्र का मिलान कर बताया कि बिल्कुल यही प्रश्न पूछा गया है। ज्यादातर छात्रों ने बताया कि इस बार के प्रश्न पत्र तथ्य के आधार पर पूछे गए थे। जिन छात्रों ने बैंक एसएससी के साथ कॉम्पिटिशन की तैयारी की होगी उनके लिए यह एग्जाम बहुत अच्छा गया होगा। जिस तरह से अनुमान लगाया जा रहा था कि बीपीएससी इस वर्ष यूपीएससी की तर्ज पर प्रश्न पूछ सकती है यह उससे विपरीत रहा है। हालांकि छात्रों के चेहरे पर वायरल की खबर को सुनकर काफी असमंजस की स्थिति दिख रही थी।

एक्सपर्ट गुरु रहमान ने बता कि प्रश्नपत्र के गहन विश्लेषण के पश्चात ऐसा लगा कि अब तक जितने बार भी बीपीएससी के द्वारा प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई है, उन परीक्षाओं में 70वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के प्रश्न सरल और बिना उलझे हुए थे। दावा के साथ यह कहा जा सकता है कि जिन बच्चों ने कक्षा नवमी और दसवीं की किताबें गहराई से पढ़ी होगी उन्होंने सारे के सारे प्रश्नों का आंसर से दिया होगा। करंट अफेयर्स के प्रश्न 6 महीना के प्रतियोगिता दर्पण से पूछे गए थे। बीपीएससी के द्वारा जिस तरह का प्रश्न पूछा गया था वह किसी भी रूप में अधिकारी लेवल के प्रश्न नहीं थे। बीपीएससी के एक्सपर्ट कृष्ण सिंह ने बताया कि 70वीं बीपीएससी परीक्षा में ज्यादातर प्रश्न तथ्य पर आधारित पूछा गया है। इसके अलावा एनसेंस इंडिया ,साउथ इंडिया और मॉडर्न इंडिया से भी प्रश्न पूछे गए थे। 25 से 27 प्रश्न बिहार स्पेशल हिस्ट्री और साइंस से 25 से 28 करंट अफेयर से 23 से 25 प्रश्न और ज्योग्राफी से 10 से 23 इकोनॉमिक्स से 12 से 13 प्रश्न और मैथ से 8 से 10 और सामान्य जानकारी से जुड़ा 8 से 10 प्रश्न रहा।

3.25 लाख से अधिक अभ्यर्थी हुए शामिल, बापू परीक्षा परिसर में करीब ढ़ाई हजार परीक्षार्थियों ने नहीं दी परीक्षा:

परीक्षा में 3.25 लाख से अधिक शामिल हुए

बीपीएससी की 70वीं संयुक्त परीक्षा में 4 लाख 80 हजार कैंडिडेट्स में से 4.38 हजार परीक्षार्थियों ने एडमिट कार्ड डाउनलोड किया था। परीक्षा में करीब 3.25 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षा शुक्रवार को एक ही शिफ्ट में 12 से दो बजे के बीच हुई। बापू परीक्षा परिसर में करीब 12 हजार कैंडिडेट एग्जाम देने पहुंचे थे। इसमें से करीब ढ़ाई हजार अभ्यर्थियों ने परीक्षा नहीं दी। यहीं सबसे ज्यादा हंगामा भी हुआ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!