Sunday, December 22, 2024
DalsinghsaraiSamastipur

दलसिंहसराय:लक्की ड्रॉ में कार विजेता ने आदित्य विजन में फ्रिज एंव 75 इंच का एलसीडी टीवी को किया लॉन्च 

दलसिंहसराय,शहर के एनएच 28 घाट नवादा स्थित आदित्य विजन में शनिवार को आदित्य विजन की ओर से खरीदे और जीते महोत्सव के तहत लक्की ड्रॉ में कार विजेता दलसिंहसराय निवासी नीलेश कुमार के द्वारा आदित्य विजन शाखा में

 

हायर साइड बाई साइड फ्रिज एंव 75 इंच का सोनी का एलसीडी टीवी का फीता काट कर लॉन्च किया.वही शाखा के ब्रांच मनैजर चंदन कुमार, आईटी इंचार्ज प्रिंस चौधरी, राहुल मिश्रा, संजय कुमार, अविनीश कुमार, राजेश कुमार, मंतोष कुमार, दीपक कुमार, अमन कुमार,मीरा सिंह सहित कई लोग की मौजूदगी में केक काट के सभी का मुँह मीठा करवाया गया.

 

इस दौरान ब्रांच मनैजर चंदन कुमार ने बताया की आदित्य विजन में बाजार के मुकाबले कम दामों में सभी सामान बेहतर दामों पर उपलब्ध है.साथ ही सामान की खरीदारी पर लक्की ड्रॉ के द्वारा उपहार भी ग्राहकों को दिया जा रहा है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!