Saturday, February 1, 2025
BegusaraiSamastipur

“ट्रक में पीछे से जा घुसी बाइक:बेगूसराय में सड़क हादसे में पूर्व सरपंच की मौत,फंसे हुए शव को…

बेगूसराय के NH-31 फोरलेन पर हुए सड़क हादसे में पूर्व सरपंच की मौत हो गई। घटना NH-31 के जीरो माइल बेगूसराय खंड पर सिंघौल थाना क्षेत्र के अंग्रेजी ढाला के समीप की है।

मृतक की पहचान पपरौर निवासी मोहम्मद जौहर (40) वर्ष के रूप में की गई है। मोहम्मद जौहर पिछले त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनाव में पपरौर पंचायत के सरपंच रह चुके थे। वह होटल सहित अन्य कारोबार तथा सामाजिक स्तर पर सक्रिय थे।परिजनों ने बताया कि वह अपनी बाइक से बहन के यहां पोखरिया जा रहे थे। तभी पीछे से उन्होंने ट्रक में ठोकर मार दी। घटना के बाद आसपास के लोग दौड़े तथा काफी कोशिश के बाद ट्रक में फंसे शव और उनके इलाज को बाहर निकाला गया।

बताया जा रहा है कि जौहर बाइक से काफी तेजी से आ रहे थे। रात सामने से किसी वाहन की लाइट आंख पर पड़ने के कारण चकमा खा गए और उनकी बाइक सड़क पर खड़ी ट्रक में पीछे से अंदर जा घुसी। उस घटना के बाद सूचना मिलते ही तुरंत सिंघौल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची।

इसके बाद परिजनों को सूचना दी हई। फिलहाल पुलिस वाहन को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। इधर घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मोहम्मद जौहर सामाजिक कार्यों में काफी सक्रिय थे। उसके कारण इलाके में शोक का माहौल है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!