Wednesday, December 4, 2024
PatnaSamastipurWeather Update

Bihar Weather: बिहार में इस दिन से तेजी से गिरेगा तापमान, 15 जिलों में कोहरे का अलर्ट, ठंड को लेकर…

Bihar Weather: बिहार के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. कभी दिन का तापमान गिर जाता है तो कभी रात के तापमान में बढ़ोतरी देखी जाती है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, तापमान में यह उतार चढ़ाव आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड का संकेत है. आज सुबह से ही राज्य के 15 जिलों में कोहरा छाया रहेगा. साथ ही दिन के तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी.

रात में पछुवा हवा चलना शुरू हो गया है. अगले कुछ दिनों में इसकी रफ्तार बढ़ेगी. जिससे दिन के साथ-साथ रात के तापमान में भी गिरावट होने की संभावना है.

तीन दिनों बाद अधिकांश जिलों में छाया रहेगा कोहरा
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो एक चक्रवातीय परिसंचरण पूर्वी बांग्लादेश और दक्षिण असम के आसपास समुद्र तल से 1.5 किमी उपर बनी है. उत्तरी भारत में समुंद्र तल से 12.6 किमी उपर एक जेट स्ट्रीम तेज हवा के रूप में 210 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही है. इसकी दिशा पश्चिम से पूरब की ओर बताई जा रही है. इन मौसमी सिस्टमों के संयुक्त प्रभाव से अगले दो-तीन दिनों के बाद बिहार के अधिकांश जिलों में देर रात और सुबह के समय कुहासे की मोटी चादर दिखाई देगी.

बता दें कि अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है. लेकिन उसके बाद न्यूनतम तापमान में 2 से 3°C की गिरावट हो सकती है.

आज इन जिलों में दिखेगा कोहरा
आज 4 दिसंबर को दरभंगा, मुजफ्फरपुर, पश्चिम चंपारण, सीवान, किशनगंज, जमुई, बक्सर, कैमूर, पटना, भागलपुर, शेखपुरा, जहानाबाद, वैशाली, मधेपुरा और कटिहार जिलों के कुछ भागो में देर रात और सुबह के समय हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाया रहेगा.

Also Read: शिक्षा विभाग का कैलेंडर जारी, 2025 में इतने दिनों की होगी छुट्टी, देखें लिस्ट

मौसम विभाग की चेतावनी
पटना मौसम केंद्र के अनुसार बिहार में बुधवार से सर्दी बढ़ने के आसार हैं और अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि प्रदेश के 15 जिलों में देर रात और सुबह के समय घने कोहरे के साथ ठिठुरन का दौर जारी रहेगा. इसलिए घर से बाहर निकलते समय ठंड का ध्यान जरूर रखें. जब आप घर से बाहर निकल रहे है तो उस समय कपड़ों का लेयर जरूर पहनें. इस दौरान आप हाथ, पैर, कान, नाक, गला और खास कर के सिर को गर्म कपड़ों से ढकना ना भूलें.

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!