Saturday, December 21, 2024
PatnaSamastipurWeather Update

बिहार का मौसम :11 के बाद से और बढ़ेगी ठंड न्यूनतम तापमान होगा कम,पूरे दिन ठंड का असर

बिहार का मौसम :पटना . पटना और आसपास के मौसम में बदलाव शुरू हो गया है. सोमवार को पूरे दिन बादल छाये रहने के कारण शहर के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में सिर्फ 7.9 डिग्री सेल्सियस का अंतर रह गया, जबकि रविवार को यह अंतर 13 डिग्री सेल्सियस का था. मौसम विज्ञान केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार देश के उत्तरी इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ शुरू हुआ था.

 

हालांकि, यह कमजोर रहा. राज्य में इसके कारण निचले वायुमंडल में पूर्वी और पश्चिमी हवाओं का मिश्रण बना और पूरे दिन बादल छाये रहे. मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि मंगलवार के मौसम में आंशिक रूप से बादल छाये रहने की संभावना है. 11 दिसंबर से जैसे-जैसे पश्चिमी विक्षोभ आगे बढ़ेगा, आसमान साफ होने से न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जायेगी. न्यूनतम पारा एक से तीन डिग्री सेल्सियस तक गिरेगा, जिससे सुबह-शाम अधिक ठंड लगेगी.

अभी सामान्य से अधिक है न्यूनतम तापमान : मौसम विज्ञान केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार अभी पूरे राज्य में न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक है. इसके कारण दिसंबर में उतनी ठंड नहीं पड़ रही है, जितनी बीते वर्षों में होती थी. पूरे सीजन में अब तक पारा 10 डिग्री सेल्सियस के पास भी नहीं गया है. तारीख न्यू. तापमान 09 दिसंबर 16.1 डिग्री 08 दिसंबर 12.8 डिग्री 07 दिसंबर 12.0 डिग्री 06 दिसंबर 14.1 डिग्री 05 दिसंबर15.1 डिग्री

Kunal Gupta
error: Content is protected !!