Saturday, January 11, 2025
PatnaSamastipur

“बिहार महिला क्रिकेट टीम में शामिल बेगूसराय की दो खिलाड़ी:4 दिसंबर को दिल्ली में खेंलेंगी भाव्या और हर्षिता

बेगूसराय.बीसीसीआई द्वारा 4 दिसम्बर से दिल्ली में आयोजित महिला सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने वाले बिहार टीम में बेगूसराय जिले से दो महिला क्रिकेट खिलाड़ियों का चयन किया गया है। इसमें कमल किशोर प्रसाद सिंह की बेटी भाव्या और मुन्ना सिंह की बेटी हर्षिता भारद्वाज शामिल है।

बिहार की टीम अपना पहला मुकाबला 4 दिसम्बर को दिल्ली में पंजाब से खेलेगी। यह जानकारी बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश ने दी। उन्होंने कहा कि बेगूसराय क्रिकेट के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है। भाव्या और हर्षिता क्रिकेट की ओर रुख करने वाली बच्चियों के लिए रोल मॉडल साबित होगी।

इन दोनों खिलाड़ियों का चयन होने पर बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार, उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार, कोषाध्यक्ष निगम कुमारी, संयुक्त सचिव बंटी कुमार, क्लब प्रतिनिधि सत्यम कुमार, खिलाड़ी प्रतिनिधि दिलजीत कुमार, निराला कुमार, दानिश आलम, भानु कुमार, विश्वजीत कुमार एवं बीपीएल के मुख्य संरक्षक निरंजन सिंह, कृष्ण मोहन पप्पू, विवेक कुमार एवं मुरारी कुमार सहित अन्य ने शुभकामना दिया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!