Thursday, January 23, 2025
Patna

“क्रिकेट प्रतियोगिता में बेगूसराय को 5 विकेट से हराया:चला रोमांचक खेल,गया की टीम जीती

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, खेल विभाग बिहार और बेगूसराय जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे राज्य स्तरीय विद्यालय क्रिकेट बालक खेल प्रतियोगिता में गया ऑल ओवर चैंपियन बन गया है। आज गांधी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में गया ने 5 विकेट से जीत हासिल की।

फाइनल मैच में बेगूसराय की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवर में 121 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। बेगूसराय की ओर से जयंत ने सबसे अधिक 33 रन बनाए। गया टीम की ओर से सबसे घातक गेंदबाजी करते हुए विकास ने चार ओवर में 10 रन देकर 4 विकेट लिए, इसे मैन ऑफ द मैच चुना गया। वहीं, कुश आर्यन ने टीम के लिए 2 विकेट लिए।

मैच का दृश्य।
दूसरी पारी में लक्ष्य के जवाब में खेलने उतरी गया की टीम ने 18.4 ओवर में निर्धारित रन बनाकर 5 विकेट से जीत हासिल कर लिया। गया की ओर से अभिषेक ने शानदार 48 रन और राजकुमार ने 27 रन बनाए। वहीं, गेंदबाजी करते हुए बेगूसराय की ओर से अवनीश को मिला दो विकेट।

विजेता और उपविजेता टीम को भूमि सुधार उपसमाहर्ता-सह-शारीरिक शिक्षा उपाधीक्षक ऐश्वर्य कश्यप एवं आरपीएफ बरौनी बटालियन के कमांडेंट दिगंजय शर्मा ने संयुक्त रूप से ट्रॉफी प्रदान किया। कमांडेंट ने बिहार सरकार और बेगूसराय जिला प्रशासन को इस शानदार क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन के लिए धन्यवाद दिया।

उन्होंने कहा कि दोनों ही टीम ने शानदार खेल खेला। यहां के दर्शकों ने फाइनल मुकाबला को भरपूर इंजॉय किया, खेल में जीत और हार चलती रहती है। ऐश्वर्य कश्यप ने कहा कि खेल हमें एकजुटता और भाईचारे का संदेश देता है, अनुशासन का पाठ पढ़ाता है। केंद्र सरकार और बिहार सरकार लगातार खेल को बढ़ावा दे रही है। मेडल लाओ और नौकरी पाओ की बात कर रही है।

इस दौरान गौरव कुमार पाठक ने शानदार कमेंट्री से खिलाड़ियों को प्रेरित भी किया। इधर, बेगूसराय जिले की मेजबानी को पूरे बिहार की टीम ने सराहा। इस बार राज्यस्तरीय खेल प्रतियोगिता की 6 विधाओं की सफल मेजबानी बेगूसराय ने किया। जिसके लिए जिला प्रशासन की ओर से बिहार सरकार को धन्यवाद दिया गया है।

खेल प्रतियोगिता के सफल आयोजन में शारीरिक शिक्षकों ने दिन रात एक कर दिया था। पूरे बिहार की 38 जिले की टीम इस टूर्नामेंट में भाग ले रही थी। इस अवसर पर बेगूसराय जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश भी उपस्थित थे। टूर्नामेंट के आयोजन में विश्वजीत कुमार, अरविंद कुमार, ब्रजेश, दीपक, चिरंजीवी, शशिकांत, शुभम, रितेश और मणिकांत आदि की भूमिका सराहनीय रही।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!