बीएसइबी ने इंटर और मैट्रिक परीक्षा 2024 के टॉपरों को किया सम्मानित,मेधावी छात्र बोले..
Patna News: राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसइबी) ने ‘मेधा दिवस’ के रूप में सेलिब्रेट किया. मंगलवार को ज्ञान भवन में हुए समारोह में इंटर और मैट्रिक परीक्षा 2024 के टॉपर विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. मौके पर शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कुल 75 मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित किया व उन्हें मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर टॉपर्स को मेडल, एक लाख रुपये और लैपटॉप दिये गये. इस दौरान देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद की जयंती भी मनायी गयी.
बोर्ड के नौ प्रमंडलों के क्षेत्रीय कार्यालयों में ऑनलाइन होगी परीक्षा : आनंद किशोर
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से मंगलवार को मेधा दिवस समारोह -2024 मनाया गया. कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत करते हुए समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि इन विद्यार्थियों ने अपनी मेहनत, कठिन परिश्रम एवं प्रतिभा के बल पर यह उपलब्धि हासिल की है. बोर्ड ने मेधावी स्टूडेंट्स के लिए नि:शुल्क कोचिंग की शुरुआत की है. इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने के लिए बोर्ड पटना में नि:शुल्क आवासीय कोचिंग का संचालन कर रही है. इसके साथ राज्य के सभी नौ प्रमंडलों में भी नि:शुल्क गैर-आवासीय कोचिंग का संचालन बोर्ड कर रहा है, जिससे निश्चित रूप में राज्य के मेधावी विद्यार्थी लाभान्वित हुए हैं.
नौ प्रमंडलों में स्थापित परीक्षा भवन जहां क्षेत्रीय कार्यालय भी संचालित किया जा रहा है, वहां अब ऑनलाइन परीक्षा व्यवस्था बहाल की जायेगी. सभी नौ प्रमंडलों में चार-पांच तल्ले का यह भवन अब ऑनलाइन परीक्षा सेंटर के नाम से भी जाना जायेगा. समिति के क्षेत्रीय कार्यालयों में ऑनलाइन परीक्षा लेने हेतु समिति द्वारा आवश्यक कार्यवाही की गयी है. आने वाले समय में परीक्षाओं के मद्देनजर ऐसे कई प्रयोग किये जा रहे हैं, जो ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार की परीक्षाओं के लिए कीर्तिमान साबित होंगे. गत वर्ष मुख्यमंत्री ने बापू परीक्षा परिसर का उद्घाटन किया, जिसमें विभिन्न आयोगों, संस्थानों की परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है.
लक्ष्य निर्धारित कर ज्ञान अर्जित करनी चाहिए : सृजन पाल सिंह
मेधा दिवस समारोह-2024 के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में डॉ राजेंद्र प्रसाद स्मृति व्याख्यान का आयोजन किया गया. डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सेंटर के सीईओ सृजन पाल सिंह ने व्याख्यान को संबोधित किया. उन्होंने सभी टॉपर विद्यार्थियों को बधाई दी और कहा कि विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कठिन परिश्रम करना चाहिए. उन्होंने कहा स्टूडेंट्स हर क्षेत्र में बेहतर करें. रिसर्च पर भी काम करें. आने वाले दो साल में देश में हाइड्रोजन से गाड़ियां चलेगी. इस मामले में भारत पहला देश होगा. उन्होंने स्टूडेंट्स से कहा कि आप कैसे याद रखे जायेंगे यह आज से सोचना शुरू करें.
सभी लैब को डिजिटलीकरण कर वीआर से जोड़ा गया
डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सेंटर के सीईओ सृजन पाल सिंह ने स्टूडेंट्स के लिए वर्चुअल रियलिटी (वीआर) दिखाने के लिए लाया था. हॉल के बाहर स्टूडेंट्स ने रॉकेट कैसे लॉन्च होता है उसे खुद से करके देखा. वीआर के माध्यम से कंप्यूटर जनित वातावरण बना, जिसमें दृश्य और वस्तुएं वास्तविक लगी और स्टूडेंट्स ने रॉकेट को लॉन्च किया. सृजन पाल सिंह ने कहा कि संभव नहीं है कि स्टूडेंट्स बड़े-बड़े लैब जायें इसलिए इस तरह की व्यवस्था वर्चुअल रियलिटी (वीआर) तैयार की गयी है. वीआर सभी भाषाओं में है. कलाम साहब ने कहा था कि शिक्षा सभी को एक समान मिले. उसी को ध्यान में रख कर वीआर तैयार किया गया है और सभी लैब को डिजिटलीकरण किया गया है.
नृत्य-नाटिका की प्रस्तुति दे छात्राओं ने दिया कई संदेश
मेधा दिवस समारोह के अवसर पर विभिन्न स्कूलों की छात्राओं ने नृत्य-नाटिका के माध्यम से महत्वपूर्ण संदेश दिए. बांकीपुर राजकीय बालिका उच्च विद्यालय की 33 छात्राओं ने ”एक भारत, सर्वश्रेष्ठ भारत” विषय पर शानदार प्रस्तुति दी, जिसमें देशभक्ति का जोश और एकता का संदेश दिया गया. राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, गुलजारबाग की छात्राओं ने नारी शिक्षा और सशक्तिकरण के विभिन्न पहलुओं पर प्रस्तुति दी, जो समाज में महिलाओं की भूमिका को उजागर करती है. वहीं, शास्त्रीनगर स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने स्कूली छात्र-छात्राओं पर सोशल मीडिया के दुरुपयोग के प्रभाव पर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से नृत्य-नाटिका की प्रस्तुति दी. इन प्रस्तुतियों ने समाज के विभिन्न पहलुओं पर विचार करने के लिए प्रेरित किया और उपस्थित दर्शकों को महत्वपूर्ण संदेश दिए.