Saturday, December 21, 2024
Patna

“IPL की तर्ज पर ‘बिहार रूरल लीग’ का होगा आयोजन:हर जिले में कुल 15 मैच खेले जाएंगे


पटना.बिहार क्रिकेट एसोसिएशन खिलाड़ियों में छिपी हुई प्रतिभा को बाहर लाने के लिए IPL की तर्ज पर रूरल लीग कराने का ऐलान किया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश तिवारी ने बताया कि बिहार रूरल लीग(BRL) के जरिए खिलाड़ियों को अपना भविष्य बेहतर बनाने, प्रतिभा निखारने और अपने आप को स्थापित करने का मौका मिलेगा।

टूर्नामेंट नॉकआउट होगा। सभी जिलों में 16-16 टीमों का गठन किया जाएगा। जिसे चार ग्रुप में बांटा जाएगा। हर जिले में 15 मैच होंगे। 8 लीग, 4 क्वार्टर फाइनल, 2 सेमीफाइनल और 1फाइनल मैच खेला जाएगा। सभी 38 जिलों में कुल 570 मुकाबले होंगे। फाइनल मैच में एक सेलिब्रिटी, एक स्टार क्रिकेटर और एक-एक ब्रांड एम्बेसडर शामिल होंगे।

ग्रामीण स्तर पर खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश तिवारी ने आगे कहा कि रूरल लीग में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर जिला स्तरीय टीम बनाई जाएगी। रूरल लीग के जरिए वैसे प्रतिभावान खिलाड़ी, जिन्हें अब तक बिहार क्रिकेट संघ या जिला क्रिकेट संघ में खेलने का मौका नहीं मिला है। वैसे खिलाड़ियों को इस लीग में खेलने का अवसर मिलेगा।

maahi Patel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!