“68वीं नेशनल स्कूल गेम्स :कराटे में बिहार के खिलाड़ियों ने जीते दो स्वर्ण और एक रजत
पटना | मध्यप्रदेश के इंदौर में आयोजित 68वीं नेशनल स्कूल गेम्स (अंडर-19 बालक/बालिका) कराटे में बिहार के खिलाड़ियों ने दो स्वर्ण पदक और एक रजत पदक जीत कर राज्य का नाम रोशन किया। सौम्या शाश्वत ने 60 किग्रा और कुमार देव प्रकाश ने +82 किग्रा भार वर्ग मे स्वर्ण पदक जीता। जबकि सृष्टि सिंह ने +68 किग्रा भार में अपना दमखम दिखाते हुए रजत पदक अपने नाम किया। पहली बार राज्य की बेटी सृष्टि ने राष्ट्रीय स्पर्धा में भाग लेकर जबरदस्त प्रदर्शन किया।
अपने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए उसने दिल्ली, राजस्थान और महाराष्ट्र के खिलाड़ियों को हराकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में उसका मुकाबला मध्यप्रदेश से हुआ। सृष्टि एसवीएम रेसिडेंसियल पटना में 12वीं की छात्रा हैं।
सृष्टि ने पिछले दिनों भागलपुर में भी हुए राज्यस्तरीय कराटे में स्वर्ण पदक जीता था। कराटे में बिहार के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर खेल विभाग और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के पदाधिकारियों ने बधाई दी है।