Sunday, January 19, 2025
EducationPatnaSamastipur

“बिहार बोर्ड के टॉपर्स को किया जाएगा सम्मानित:मेडल के साथ मिलेगा 1 लाख रुपए और लैपटॉप

पटना.बिहार बोर्ड की ओर से देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर ‘मेधा दिवस’ का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर मैट्रिक और इंटर वार्षिक परीक्षा-2024 के 75 मेधावी स्टूडेंट्स को पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम में राज्य के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार भी मौजूद रहेंगे।

मैट्रिक परीक्षा में पहला से दसवां स्थान प्राप्त करने वाले 51 और इंटर में पहला से पांचवां स्थान हासिल करने वाले 21 छात्र-छात्रों को सम्मानित किया जाएगा। इंटर(कॉमर्स, कला, विज्ञान स्ट्रीम) और मैट्रिक परीक्षा में फर्स्ट टॉपर एक-एक लाख, सेकेंड टॉपर को 75-75 हजार और थर्ड टॉपर को 50-50 हजार रुपए दिए जाएंगे।

मैट्रिक परीक्षा में चौथा से दसवां स्थान हासिल करने वाले छात्रों को 10 हजार और इंटर में चौथा-पांचवां स्थान प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स को 15 हजार रुपए दिए जाएंगे। साथ ही एक-एक लैपटॉप, किंडल ई बुक रीडर, प्रशस्ति-पत्र और मेडल दिया जाएगा।

10 जिलों के डीएम भी होंगे सम्मानित

समिति की ओर से परीक्षा के संचालन में सर्वश्रेष्ठ योगदान देने वाले 10 जिलों का चयन किया गया है। भोजपुर, पूर्वी चंपारण, दरभंगा, गया, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, नालंदा, पटना, पूर्णिया और वैशाली के जिला पदाधिकारी और जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी सम्मानित किया जाएगा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!