“फिर से वायरल हुई बेगूसराय की कम उम्र की पार्षद:सिगरेट का धुंआ उड़ाते हुए सामने आया वीडियो
बेगूसराय नगर निगम में सबसे कम उम्र (21) की पार्षद बनी प्रियंका इन दिनों सोशल मीडिया सनसनी बनी हुई है। पार्षद का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वो सिगरेट पीती हुई वीडियो बना रही है। वायरल वीडियो बहुत ज्यादा लोग कमेंट कर रहे हैं।
वहीं, वायरल हो रहे वीडियो पर सफाई देते हुए प्रियंका ने कहा है कि कुछ लोग सोशल मीडिया के सहारे मुझपर लगातार हमला कर रहे हैं लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो मेरे कॉलेज लाइफ की करीब साल 2021-22 की है। जिस समय मैं कॉलेज स्टूडेंट थी और वीडियो में कॉलेज की बिल्डिंग भी दिख रही है। साथ ही यह मेरा निजी मामला है।
आगे कहा कि वीडियो काफी पुराना है। जिस समय हम पार्षद नहीं कॉलेज स्टूडेंट थे। वहां मैं अपने दोस्त लोगों के साथ एक शॉर्ट वीडियो बना रही थी। जिसमें सिगरेट में जर्दा नहीं था, उसमें कागज भर दिया गया था। जिसे कुछ फालतू लोग सोशल मीडिया पर तेजी से वीडियो वायरल कर मेरे चरित्र को नुकसान पंहुचा रहे हैं।
कैसा है पार्षद का वीडियो
वीडियो में देखा जा सकता है कि पार्षद प्रियंका सिगरेट पीते हुए धुआं का छल्ला उड़ा रही है। उसने सिगरेट का कस लिया और मुंह से लगातार दो बार धुआं निकाल रही है। वीडियो के बैकग्राउंड में पर एक गाना सेट है ‘ना रात हूं मैं ना दिन हूं मैं, जो टूट रहा है वह दिल हूं मैं, नूर तेरा मुझ में है, मेरा हाल जुदा क्यों सबसे है, जग में या ना हो या ना।’
बता दें कि नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर-31 के पार्षद प्रियंका कुमारी ने कुछ दिनों पहले कथित सम्मानित करने वाले पर FIR दर्ज कराया था। जिसको लेकर कहा कि उन्हीं लोगों ने यह वीडियो वायरल किया गया। वो पुराना वीडियो निकाल कर मेरे चरित्र का हनन कर रहे हैं। वैसे लोग मुझसे माफी मांगे और वीडियो डिलीट करें नहीं तो हम उन पर लीगल एक्शन लेंगे।
आगे बताया कि अपने कामों को लेकर जब मैं चर्चित होने लगी तो कुछ महीने पहले भी उसका एक वीडियो वायरल किया गया था।