बेगूसराय:आरा-बक्सर नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार से हो रही दुर्घटनाओं में वृद्धि
बेगूसराय। शाहपुर प्रखंड क्षेत्र में नेशनल हाईवे 922 पर आए दिन सड़क हादसे हो रहे है। ऐसे में लोग असमय काल- कवलित हो रहे है। मौजूदा दिसंबर माह में ही 5 लोग सड़क हादसे के शिकार हुए है। पूछताछ व पड़ताल में यह पता चला कि शाहपुर के पास नेशनल हाईवे पर सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटना रानीसागर गांव के पास से लेकर बिलौटी गांव के पास तक हो रहे है। इस संबंध में राहगीरों ने बताया कि रानीसागर से लेकर बिहिया चौरस्ता तक विभिन्न गांवों से आकर जो सड़कें नेशनल हाईवे 922 से मिल रही है।
वहां वाहन चालकों में सतर्कता कम होने से या थोड़ी सी भी लापरवाही होने के कारण सड़क दुर्घटना हो रही है। इस क्षेत्र में कहीं सर्विस रोड नहीं बना है। इसके कारण लोगों ने अपने सुविधा के हिसाब से कहीं कहीं कट रास्ते भी बना लिए है। इसके कारण दुर्घटनाओं की संभावना अधिक रह रही है। अब तो सर्दी का मौसम होने की वजह से सुबह-शाम कोहरा बढ़ने लगा है, जिससे दुर्घटनाओं का अंदेशा और बढ़ गया है।
हाइवे किनारे के गांव के लोगों ने बताया कि शाहपुर प्रखंड क्षेत्र में नेशनल हाईवे किनारे दिन प्रतिदिन ढाबा, रेस्तरा व फुटपाथी दुकानों की संख्या बढ़ रही है जिसके कारण छोटे-बड़े वाहन सड़क किनारे खड़े हो रहे है। इसके कारण भी कई बार सड़क दुर्घटना देखने को मिली है। अगर आंकड़ों की बात करे तो सिर्फ कुछ दिनों में ही शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत 6 से ज्यादा सड़क दुर्घटना इस हाइवे पर हो चुकी है। अभी पिछले 12 दिसंबर को वीरपुर-तेतरिया मोड़ के पास सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत हो गयी थी। दो दिन पहले पेट्रोल पंप के पास सड़क दुर्घटना में शाहपुर के रहने वाले युवक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया था। कुछ दिन पहले भी दो ट्रक चालकों की मौत सड़क दुर्घटना के कारण हो गयी थी।