“बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर हजारों यात्री खुले आसमान के नीचे करते हैं ट्रेन का इंतजार,चार साल से विश्वस्तरीय बनाने..
बेगूसराय। विगत कई सालों से पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोन और सोनपुर मंडल के आला अधिकारी महाप्रबंधक और मंडल रेल प्रबंधक बदल जाते हैं, पर बेगूसराय रेलवे स्टेशन के हालात नहीं बदल रहे है। यह तस्वीर बेगूसराय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 2 और 3 की है।
स्टेशन को चार साल से विश्वस्तरीय बनाने और अमृत भारत स्टेशन बनाये जाने का प्रपोजल है। पर प्लेटफार्म नम्बर 2 और 3 पर हजारों रेलयात्रियों को सालों भर जारा, गर्मी और बरसात खुले आसमान के नीचे बिताना पड़ता है।