“विद्यालय प्रांगण में अभिनंदन सह प्रेरणा सभा का आयोजन,आयुष प्रकाश बने लेफ्टिनेंट,दिया बधाई
मुजफ्फरपुर | आनंद प्रेप स्कूल से प्रारंभिक पढ़ाई कर चुके छात्र आयुष प्रकाश(पिता ओम प्रकाश एवं माता रूबी प्रकाश) सैन्य अधिकारी (लेफ्टिनेंट) बन गए हैं। सीएमई पुणे व आईएमए देहरादून से पास आउट होकर 14 दिसंबर को उनका लेफ्टिनेंट के पद पर चयन हुआ। इसके उपलक्ष्य में विद्यालय प्रांगण में एक अभिनंदन सह प्रेरणा सभा का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर चयनित छात्र सहित उनके माता-पिता व विद्यालय प्रबंधन की ओर से विद्यालय के अध्ययनरत छात्रों को लक्ष्यों के प्रति सजग एवं सफल होने के लिए मार्गदर्शन किया गया।