“पटना के नए SSP बने अवकाश कुमार:बेगूसराय में 3 कुख्यात का एकनाउंटर किए थे, 62 IPS का तबादला
पटना को नया एसएसपी मिल गया है। IPS अवकाश कुमार की तैनाती की गई है। वे जहां भी रहें हैं। वहां अपराधियों में गिरफ्तारी का खौफ रहा है।। गया में ग्रामीण SP रहते हुए चर्चित रॉकी यादव को उम्र कैद दिलाने में इनका योगदान अहम था। अवकाश कुमार कायस्थ जाति से आते हैं। वहीं, राजीव मिश्रा को आतंकवाद निरोधक दस्ता (ATS) का DIG बनाया गया है।
बेगूसराय में तीन कुख्यात का एनकाउंटर किया था
बेगूसराय में 12 जनवरी 2019 को हुई एक मुठभेड़ में तीन कुख्यात को मार गिराया था, जिसका नेतृत्व खुद SP अवकाश कुमार कर रहे थे। चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र में एक बगीचे में पुलिस ने कुख्यात बदमाश सुमंत कुमार, धर्मा यादव और बलराम सहनी का एनकाउंटर किया था।
2012 बैच के IPS अधिकारी
IPS अवकाश कुमार 2012 बैच के IPS अधिकारी हैं। फिलहाल CID के SP के रूप में पदस्थापित हैं। मूल रूप से भोजपुर के सिमराव गांव के रहने वाले हैं। लेकिन, बचपन से पिता के साथ बोकारो में रहे हैं।IIT BHU से मेकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। 4 साल तक DRDO में साइंटिस्ट के रूप में काम कर चुके हैं। वे गया में ग्रामीण SP, आरा, बेगूसराय में SP और दरभंगा में SSP रह चुके हैं।