गंगा,कर्मनासा, सोन, बूढ़ी गंडक, गंडक समेत कई नदियों में पानी की उपलब्धता की होगी जांच
पटना.राज्य में कर्मनासा, सोन, बूढ़ी गंडक, गंडक, सुरसर, गंगा और कोसी नदियों में पानी उपलब्धता की जांच होगी. इसके लिए जल संसाधन विभाग और लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के अधिकारियों व इंजीनियरों को निर्देश दिया गया है. रिपोर्ट के आधार पर नदियों का पानी उपयोग करने संबंधी अनापत्ति प्रमाणपत्र निर्गत किया जायेगा. यह निर्देश जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल और लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार ने सिंचाई भवन में संयुक्त रूप से दिया है. बैठक का मकसद भूजल की अनुपलब्धता वाले क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करना था.
चर्चा हुई कि बहुग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं के लिए चिह्नित नदी जलस्रोतों के अंतर्गत अधौरा प्रखंड के लिए कर्मनासा व सोन नदी, महम्मदपुर (मुरौल एवं मुशहरी प्रखंड) के लिए बूढ़ी गंडक नदी का पानी जाता है. वाल्मिकीनगर के लिए गंडक नदी, छातापुर में सुरसर नदी, शाम्हो प्रखंड, कहलगांव, सनहौला, सबौर, जगदीसपुर, गोराडीह के लिए गंगा नदी का पानी जाता है.