“भोपाल में पत्नी-साली की हत्या करने वाले ASI का खुलासा: SI की हत्या के बाद सुसाइड करने का था प्लान
भोपाल के सुभाष नगर स्थित फ्लैट में पत्नी विनीता और साली मेघा की चाकू से गोदकर हत्या करने वाले एएसआई योगेश मरावी ने पुलिस की पूछताछ में बड़े खुलासे किए हैं। आरोपी ने पुलिस को बताया कि फरारी के दौरान ग्वालियर में पदस्थ एक एसआई की हत्या करने की प्लानिंग थी। उसे संदेह था कि पत्नी और इस एसआई के बीच अवैध संबंध हैं।
एसआई की हत्या करने के बाद सुसाइड करने का प्लान था, लेकिन इससे पहले ही पुलिस गिरफ्त में आ गया। पुलिस को उसकी जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें उसने पत्नी के अवैध संबंध, साली द्वारा पत्नी को भड़काने और पति-पत्नी के बीच सुलह न होने देने का जिक्र किया है। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
पुलिस कमिश्नर हरीनारायणचारी मिश्रा ने बताया कि आरोपी को घटना के बाद तत्काल चिह्नित कर लिया गया था। भागने के लिए उसके द्वारा इस्तेमाल किए रास्तों का रोड मैप तैयार किया और हत्याकांड के महज चार घंटे के भीतर ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी जेब से सुसाइड नोट मिला है। उसके बयानों की तस्दीक की जा रही है। मामले के सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।
मंडला के मवई थाने में पदस्थ एएसआई योगेश मरावी पत्नी और साली की हत्या करने किराए की कार से सिक लीव लेकर भोपाल आया था। बालाघाट निवासी विनीता (37) की 17 साल पहले एएसआई योगेश मरावी से शादी हुई थी। पिछले 5 साल से दोनों में विवाद चल रहा था। विनीता भोपाल में अपनी बहन मेघा उइके (32) के साथ रहती थी।
असिस्टेंट डायरेक्टर थी साली
मेघा खादी ग्रामोद्योग में असिस्टेंट डायरेक्टर थी। मंगलवार को योगेश और विनीता के तलाक के पेपर तैयार होने वाले थे। इससे पहले योगेश सिक लीव लेकर भोपाल आया और वारदात को अंजाम दिया। लोकेशन ट्रेस न हो इसलिए वह मोबाइल मंडला में छोड़ आया था। आरोपी ने पत्नी और साली के शरीर पर इतने घाव किए कि पुलिस को शव कपड़े में लपेट कर ले जाने पड़े थे।
रिटायर्ड प्रिंसिपल की बेटियां थीं विनीता और मेघा
मेघा और विनीता के पिता शासकीय स्कूल से प्रिंसिपल की पोस्ट से रिटायर हुए थे। उनका कोई भाई नहीं था। मौत की खबर सुन परिजन बेसुध हो गए। पुलिस जांच में पता चला है कि योगेश 4 दिन पहले भी विनीता से मिलने आया था। तब विनीता ने दरवाजा नहीं खोला। शायद उसे आशंका थी कि योगेश कुछ भी कर सकता है। इसलिए मंगलवार को योगेश कामवाली बाई के पीछे-पीछे पत्नी-साली के घर पहुंचा। दरवाजा खुलते ही योगेश बाई को धक्का देकर अंदर घुस गया।
पत्नी पर शक, तलाक लेने की तैयारी
योगेश और विनीता की शादी को 17 साल हो चुके थे, लेकिन कोई संतान नहीं थी। पिछले 5 साल से विनीता-योगेश के बीच अनबन होने लगी। योगेश पत्नी पर शक करता था। पिछले 4 महीनों से दोनों के बीच झगड़ा बढ़ गया। विनीता मायके रहने लगी। इस पर भोपाल में रहने वाली छोटी बहन मेघा ने उसे अपने पास बुला लिया।योगेश को विनीता के भोपाल में रहने पर आपत्ति थी। उसे शक था विनीता यहां किसी से मिलती है। वह विनीता से कई बार कह चुका था कि ससुराल रहो या मायके में रहो। कुछ दिन पहले बालाघाट में दोनों परिवारों के बीच चर्चा हुई थी। इसमें तय हुआ कि अब दोनों का तलाक करवा देते हैं। इसीलिए मंगलवार को तलाक के पेपर तैयार होने थे।