Wednesday, January 22, 2025
Patna

PHED विभाग में 4135 पदों पर जल्द होगी नियुक्ति:मंत्री नीरज बबलू बोले- भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है

पटना.लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग में 4135 पदों पर जल्द नियुक्ति की जाएगी। अलग-अलग पदों के लिए कुल 4135 रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। विभाग के मंत्री नीरज कुमार बबलू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये जानकारी दी है।उन्होंने बताया कि लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग एवं पंचायती राज विभाग की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में 1 लाख 23 हजार 936 जलापूर्ति योजनाओं का निर्माण किया जा चुका है। इन योजनाओं के माध्यम से 1 करोड़ 74 लाख घरों में गृह जल संयोजन प्रदान कर पेय जलापूर्ति की जा रही है।

जीरो ऑफिस डे के बारे में जानकारी

मंत्री नीरज बबलू ने कहा कि जीरो ऑफिस डे के तहत सभी क्षेत्रीय अधिकारी विशेष रूप से निर्धारित दिन कार्यालय में न बैठकर, जमीनी स्तर पर जाकर योजना की वास्तविक स्थिति की जांच करते हैं। इससे पता चलेगा कि योजनाओं को बेहतर तरीके से कैसे चलाया जाए।इसमें जो भी खामियां निकले, उसे जल्द दूर किया जाएगा। विभाग की ओर से 10,719 टोलों में जल आपूर्ति योजना के निर्माण के लिए 4706.17 करोड़ की योजना पर कार्य किया जा रहा है।

शिशु मृत्यु दर में कमी

उन्होंने आगे कहा कि बिहार इकोनॉमिक सर्वे की रिपोर्ट के अनुसार राज्य के निवासियों के स्वास्थ्य मानकों में गुणात्मक सुधार हुआ है। डायरिया के गंभीर मामलों में वर्ष 2019 की तुलना में वर्ष 2024 में लगभग 15 गुणा कमी आई है। साथ ही वायरल हेपेटाईटिस एवं शिशु मृत्यु दर में कमी आई है।

पेयजल एप्प के माध्यम से सभी विभागों के पदाधिकारियों द्वारा योजना की क्रियाशीलता की जांच कर रियल टाइम रिपोर्टिंग की जा रही है, ताकि बंद पाई गई योजनाओं को तुरंत शुरू किया जाए।

स्वच्छ नीर एप को या लॉन्च

जलापूर्ति योजनाओं के रख-रखाव को लेकर बुकलेट तैयार किया गया है। इसका विमोचन आज किया गया। साथ ही स्वच्छ नीर एप्प को भी लॉन्च किया गया। इसके माध्यम से आम नागरिक अपने घर बैठे-बैठे शिकायत दर्ज करा सकते हैं। साथ ही संबंधित अधिकारियों की ओर से निश्चित समय-सीमा में इन शिकायतों का निवारण किया जाएगा।

maahi Patel
error: Content is protected !!