Thursday, January 23, 2025
Samastipur

होली मिशन स्कूल में वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन,छात्र छात्राओं ने संस्कृतिक कार्यक्रम में सभी का मन मोहा

समस्तीपुर :होली मिशन हाई स्कूल सतमलपुर में रविवार को वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय को अपने नये भवन में भी शिफ्ट किया गया। जहां मंगलवार से शैक्षणिक कार्य का शुभारंभ किया जायेगा। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची स्कूल की संस्थापिका विभा देवी ने प्रबंध निदेशक धर्माश रंजन, प्राचार्य अमृत रंजन, सुजीत कुमार कुशवाहा, ठाकुर श्यामनंदन सिंह, वसीम रज़ा तथा प्रमोद सिंह के साथ संयुक्त रूप से फीता काटकर नये भवन का उदघाटन किया।

इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा भव्य संस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। विशेष रूप से इशन कुमार, अयान खान, श्रीजा, दिव्या, रिद्धि, सुरभि सिद्धि, साक्षी कुमारी, आदित्य, रानी दर्पण, सौम्या, आशीष, हर्षित चौधरी, अनुष्का कुमारी, आयुषी, अवीहा, शिवांश सुमन, ऋषिका एवं माहिरा की प्रस्तुति ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया था। इनके अलावा सुहानी, सत्यम, महमुदुर, अल्फिया, रुमानी, संभावना, परी, मौसफ्फा, भव्या, सुहानी, आदर्श, दिव्यांशु, राजनंदिनी, दिशा, श्रेया, महक, मयंक, आस्था, नैनिका एवं अयान ने भी खूब तालियां बटोरी। कार्यक्रम के संचालन में शिक्षक राजसर, शशांक शेखर, श्रुति कुमारी आदि ने अहम भूमिका निभाई।

अंत में कार्यक्रम का समापन प्राचार्य अमृत रंजन के धन्यवाद ज्ञापन के साथ संपन्न हुआ। स्कुल के प्रिंसिपल अमृत रंजन ने विद्यार्थियों के साथ उनके अभिभावकों तथा शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षा का उद्देश्य सिर्फ पढ़ाई तक सीमित नहीं होना चाहिए वरन् बच्चों के सर्वांगीण विकास पर केंद्रित होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हर गतिविधि में भाग लेना हर विद्यार्थी का कर्तव्य है। इससे बहुत कुछ सीखने को मिलता है। इस अवसर पर स्थानीय विधायक अशोक कुमार मुन्ना, समाजसेवी रंजीत निर्गुणी, कुमार मनीष, केशव झा, मिथिलेश कुमार सहित कई मौजूद थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!